img-fluid

यूएई में स्वास्थ्य मंत्री को टीका लगाया गया, वैक्सीन को सुरक्षित बताया जा रहा

September 20, 2020


अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया. उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. मंत्री को यह टीका स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के उस आदेश के बाद लगाया गया है जिसमें अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने की अनुमति दी गई है.

इसे लेकर प्रकाशित हुई खलीज टाइम्स की खबर में अल ओवैस ने कहा है कि ”देश किसी भी खतरे से लोगों की रक्षा करना चाहता है जो उनके काम की प्रकृति के कारण हो सकता है.” उन्होंने आगे कहा, ”क्लिनिकल ट्रायल के सकारात्मक नतीजे उत्साहवर्धक हैं. वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है. यह उन कानूनों और नियमों के अनुकूल है जो लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं की तीव्र समीक्षा की अनुमति देते हैं.”

वहीं, कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखाइससे पहले नेशनल क्लिनिकल कमिटी फॉर कोविड-19 के अध्यक्ष वैक्सीन के तीसरे फेज की मुख्य जांचकर्ता डॉ. नवल अल काबी ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं और अब तक सभी टेस्ट सफल रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”छह सप्ताह से कम समय में जब से स्टडी की शुरुआत हुई, 125 देशों के 31 हजार वॉलेंटियर्स क्लिनिकल ट्रायल में शामिल हो चुके हैं. अब तक जो भी साइड इफेक्ट सामने आए हैं वे बेहद हल्के थे. कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा है.”

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 809 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 84,242 हो गई है।

संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया कि इसी दौरान में 722 मरीजों के ठीक हुए है देश में अब तक 73,512 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहाकि इसी अवधि में एक कोरोना मरीज की मौत के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 404 पहुंच गई है।

Share:

केरल और बंगाल में भारी बारिश की आशंका, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

Sun Sep 20 , 2020
तिरूवनंतपुरम । मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, कन्नूर और कसारगोड जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. इसके बाद विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और अब अधिकारी एहतियातन लोगों को सुरक्षित इलाके में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved