नई दिल्ली। केरल और असम में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 16 अगस्त को इन राज्यों का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार वह 16 अगस्त को केरल दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे यहां पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अगले ही दिन वे असम का दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंडाविया इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मनसुख मांडवीय अपने दौरे के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी मुलाकात कर हालातों का जायजा लेंगे। इस दौरान वह यहां के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री, राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केंद्र के निदेशक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ केरल पहुंचेंगे।
केरल में 20,452 और असम में 763 नए मरीज
शुक्रवार को केरल में 20,452 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 114 मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 3,62,090 हो गई है। यहां महामारी की वजह से अब तक कुल मौतों की संख्या 18,394 तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, असम में कोरोना मरीजों की संख्या 763 नए मामलों के साथ बढ़कर 5,78,733 पहुंच गई है। वहीं, 20 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,471 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved