नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच कई नेता वैक्सीनेशन अभियान को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने गुरुवार को ट्वीट कर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं को फटकार लगाई.
जून में 11.5 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई: स्वास्थ्य मंत्री
डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने ट्वीट कर कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं. मैं कुछ तथ्य शेयर कर रहा हूं ताकि लोग इन नेताओं का इरादा समझ सकें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.5 करोड़ खुराकें दी गईं.’
‘जुलाई में उपलब्ध कराई जाएंगी 12 करोड़ खुराक‘
डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने अगले ट्वीट में कहा, ‘जुलाई के लिए कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति के बारे में राज्यों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. यह जानकारी राज्यों के साथ 15 दिन पहले साझा की गई थी. इसके साथ ही दिनवार आपूर्ति के बारे में भी जानकारी दी गई थी. जुलाई में कुल 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी. प्राइवेट अस्पतालों की आपूर्ति इससे अलग होगी.’
I’m seeing irresponsible statements from various leaders regarding #LargestVaccineDrive
Stating facts below so people can judge intentions of these leaders
👉After GoI provided 75% of vaccines available for free, vaccination speed picked up & 11.50 cr doses were given in June
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 1, 2021
योजना बनाने में ऊर्चा खर्च करें नेता: डॉ. हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने आगे कहा, ‘अगर ये नेता इन तथ्यों से अवगत हैं और अभी भी ऐसे बयान दे रहे हैं तो मैं इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. यदि वे नहीं जानते हैं तो उन्हें शासन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिर से राज्य के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी ऊर्जा योजना बनाने में खर्च करें ना कि घबराहट पैदा करने में.’
I’m seeing irresponsible statements from various leaders regarding #LargestVaccineDrive
Stating facts below so people can judge intentions of these leaders
👉After GoI provided 75% of vaccines available for free, vaccination speed picked up & 11.50 cr doses were given in June
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 1, 2021
देशभर में दी गई है वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक (1 जुलाई सुबह 7 बजे तक) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार 19 डोज दी जा चुकी है. अब तक 27 करोड़ 60 लाख 99 हजार 880 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि इनमें से 5 करोड़ 96 लाख 16 हजार 139 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved