• img-fluid

    शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों का स्वास्थ्य ढांचा कमजोर, डॉक्टरों की कमी के अलावा भी कई चुनौतियां

  • May 31, 2021

     

    नई दिल्ली।पहली लहर (First Wave) के विपरीत कोविड (Covid) की दूसरी लहर (Secon Wave) से ग्रामीण भारत (India) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चूंकि उत्तर भारत (North India) में मानसून (Mansoon) आ रहा है, ऐसे में, यह नहीं भूलना चाहिए कि बरसात (Rain) के मौसम में ग्रामीण इलाके दूसरी कई संक्रामक बीमारियों से भी जूझते रहते हैं। दूसरी लहर से ग्रामीण भारत को हुए कुल नुकसान का हालांकि अभी तक कोई प्रामाणिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन देश भर से आई अनेक फील्ड रिपोर्टें बताती हैं कि स्थिति गंभीर है।

    शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण भारत का कमजोर स्वास्थ्य ढांचा सर्वज्ञात है। आदर्श स्थिति यह है कि ग्रामीण भारत में प्रति 5,000 की आबादी पर एक स्वास्थ्य उप-केंद्र, 30,000 की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 1.2 लाख की आबादी पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हो। लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने विगत मार्च में ही संसद में यह स्वीकारा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप-केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की क्रमशः 23, 28 और 37 प्रतिशत की कमी है। केंद्र सरकार ने शहरों से घिरे क्षेत्रों तथा ग्रामीण व आदिवासी इलाकों में कोविड का प्रसार रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


    ग्रामीण स्तर पर निगरानी रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की बीमारी और खासकर बुखार पर नजर रखी जा रही है। लेकिन इसके अलावा भी कई जरूरी मुद्दे हैं। दरअसल ग्रामीण इलाकों में जर्जर स्वास्थ्य ढांचे और डॉक्टरों की कमी के अलावा भी कई चुनौतियां हैं। इस संबंध में चित्तौड़गढ़ स्थित प्रयास सेंटर फॉर हेल्थ इक्विटी की निदेशक छाया पचौली कहती हैं, ‘राजस्थान में काम करते हुए हमने पाया कि अनेक लोग अपनी बीमारी छिपाते हैं। आशा कार्यकर्ताएं और अग्रिम पंक्ति के दूसरे लोग वैसे तो हर दरवाजे पर जाते हैं, पर खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में लोग इस डर से अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताते कि फिर उन्हें आइसोलेशन सेंटर पर ले जाया जाएगा, जहां वे अपने परिजनों और परिचितों से नहीं मिल पाएंगे।

    प्रकृति के बीच रहने वाले आदिवासी अस्पतालों में भर्ती होने से तो डरते ही हैं, ग्रामीण इलाकों में बहुतों में यह भी धारणा है कि अस्पताल ले जाने पर वे जिंदा नहीं बचेंगे।’ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के प्रति भी झिझक है। जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ आनंद भान का कहना है कि कोविड जांच और टीकाकरण तक गांवों के ज्यादातर लोगों की पहुंच नहीं है। कोविड से ग्रस्त अनेक ग्रामीण इलाज के लिए ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाते हैं, जो इसका इलाज करने में सक्षम नहीं हैं। आशा कार्यकर्ताएं बेशक हर घर तक पहुंचती हों, लेकिन जर्जर स्वास्थ्य ढांचे के बीच वे गांवों के लोगों को कोविड से कितना बचा पाने में सक्षम होती होंगी, इसमें भी संशय है। यही नहीं, कोविड पर ध्यान एकाग्र कर लेने के कारण गांवों में दूसरी बीमारियों के प्रति ध्यान नहीं है। उनका कहना है कि गांवों के लोगों को कोविड जांच के लिए आगे आने और टीका लगाने के प्रति प्रोत्साहित करना होगा।

    वह कहते हैं, ‘कोविड से निपटने के लिए केंद्रीकृत औपचारिक संवाद कारगर नहीं होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर संवाद करने की जरूरत है, जिसमें स्थानीय संस्कृति का भी पुट हो। ग्रामीणों की झिझक तोड़ने के लिए पंचायतों, विभिन्न सामुदायिक समूहों और धार्मिक नेताओं को अभियान में जोड़ना और शामिल करना होगा। स्थानीय वास्तविकता की पहचान इस दिशा में पहला कदम हो सकती है।’ फौरी तौर पर यह एक बड़ी चुनौती लग सकती है। लेकिन अगर गौर करें, तो यह इस तरह की कोई पहली चुनौती नहीं है। हमें इस संदर्भ में पोलियो और एचआईवी व एड्स के खिलाफ अपनी मुहिम की याद करनी चाहिए। जब अतीत में हम कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं, तो अब भी कर लेंगे। हां, इसके लिए स्पष्ट नजरिया और कार्ययोजना आवश्यक है।

    Share:

    नाबालिग प्रेमी ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, मृत शरीर से भरवाई लड़की की मांग

    Mon May 31 , 2021
    डेस्‍क। पश्चिम बंगाल के बर्दवान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रेमी की लाश से उसकी प्रेमिका की मांग भरवा दी। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved