• img-fluid

    स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में आग

  • April 23, 2021

    इंदौर। एमटीएच कम्पाउंड (MTH Compound)  स्थित संभागीय मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (Divisional Chief Health Officer) के कार्यालय के रिकार्ड रूम और स्थापना शाखा के रिकार्ड रूम में कल देर रात आग (Fire) लग गई। जिसके कारण वहां रखा वर्षों पुराना रिकार्ड (Old Record) आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। आग (Fire) की लपेट इतनी तेज थी कि पास में बना मंदिर ( Temple)  भी चपेट में आते आते बचा। मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है। जब एमटीएच पालिका प्लाजा (Palika Plaza) के पास स्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर बने रिकार्ड रूम में आग (Fire) लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग (Fire) ने पास ही स्थापना शाखा को भी चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप वहां रखा वर्षों पुराना रिकार्ड जल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अब इस बात का आंकलन किया जा रहा है कि आग (Fire) कैसे लगी तथा कौन कौन सा रिकार्ड आग में जला है।


    फैक्ट्री में भी आग से लाखों का नुकसान
    इंदौर। सांवेर रोड (Saver Road) स्थित नरवल के पास एफ सेक्टर में कल रात जीनेश इंडस्ट्री (Jinesh Industry) में अचानक आग (Fire) लग गई। बताया जा रहा है कि शीतल रामपुरिया की इस फैक्ट्री में सोलर पैनल तैयार किए जाते हैें। हालांकि आग (Fire) लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों (firefighters) ने 25 लीटर पानी की मदद से आग को बुझाया।

    Share:

    15 सालों तक काम पर ही नहीं गया हॉस्पिटल कर्मचारी, फिर भी सैलरी से कमाए 4.8 करोड़

    Fri Apr 23 , 2021
    रोम। इटली (Italy) में कामचोरी और धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां अस्पताल (Hospital) का एक कर्मचारी पिछले 15 सालों से काम पर नहीं गया, लेकिन उसे सैलरी बराबर दी जाती रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने कथित तौर पर साल 2005 में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved