• img-fluid

    2 और 3 नंबर विधानसभा के हर घर में स्वास्थ्य जांच शुरू, 17 को लगेगा बड़ा शिविर

  • September 11, 2023

    इन्दौर (Indore)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर विधानसभा 2 और 3 में मुंबई के डॉक्टरों की टीम के साथ एक बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर किया जा रहा है, जिसमें जांच के बाद मरीजों का इलाज भी किया जाएगा।


    अपनी तरह का इंदौर में यह पहला शिविर है, जब इतने बड़े स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मुंबई के डेढ़ सौ डॉक्टरों की टीम के साथ एक हजार डॉक्टर शामिल हो रहे हैं। इसके पहले कल से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य दूत बनकर घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी निकाली जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं को हेल्थ एम्बेसडर बनाया गया है, जो मरीज की स्वास्थ्य कुंडली तैयार कर रहे हैं। इन्हें जांच केन्द्रों पर ले जाकर इनकी एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई और 154 तरह के ब्लड टेस्ट करवाए जाएंगे। इसके बाद 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर आएंगे। खास बात यह है कि शिविर में आने वाले मरीजों का उपचार हर विधा में किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और योग के स्पेशलिस्ट मौजूद रहेंगे।

    Share:

    अब दो-तीन दिन में सम्पत्ति कर के बड़े बकायादारों के खिलाफ जब्ती-कुर्की का अभियान चलेगा

    Mon Sep 11 , 2023
    इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) फिर सम्पत्ति (Property) कर के बड़े बकायादारों (Defaulters) के खिलाफ कार्रवाई (Action) का अभियान (Campaign) शुरू करेगा। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई पहले दौर में शुरू की जाएगी, जिन पर लाखों का सम्पत्ति कर बकाया है। निगम के आला अधिकारियों ने राजस्व विभाग (Revenue Department) के अफसरों को निर्देश दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved