• img-fluid

    नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुई हेल्थ की जांच

  • January 15, 2023

    आष्टा। पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात आष्टा सूबेदार अनिरूद्ध मीना द्वारा Óस्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता कार्यक्रमÓ के दौरान बस स्टैंड आष्टा पर डॉण्श्री अतुल उपाध्याय नेत्रविशेषज्ञ शासकीय चिकित्सालय आष्टा के सहयोग से नि: शुल्क नेत्र परीक्षण गपरामर्श शिविर आयोजित किया गया उक्त जागरुकता परामर्श अभियान के दौरान .डॉ उपाध्याय द्वारा बस स्टैंड पर उपस्थित लगभग 80 बस ऑटो चालकों, पुलिस स्टॉफ का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 15 व्यक्तियों को नेत्र उपचार की सलाह विशेषज्ञ द्वारा दी गई ।नेत्र विशेषज्ञ डॉ उपाध्याय द्वारा अवगत कराया कि जिन व्यक्तियों को नेत्र सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या है वो आगामी दिनांक 27-01-२३ को शासकीय अस्पताल आष्टा में नि: शुल्क नेत्र परीक्षण तथा उपचार शिविर में आकर अपना उपचार करवा सकते हैं।


    हाई मास्क लाईट का प्रयोग दुर्घटना तथा नेत्र रोग को देता है बढ़ावा नेत्र विशेषज्ञ डॉ उपाध्याय ने बताया कि रात्रि के समय वाहन चालकों को हाई मास्क लाईट प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे नेत्र हाई मास्क लाईट के प्रति अति संवेदनशील होते हैं जिससे नेत्रों को हानि होने के साथ गसाथ दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती हैं। नेत्र शिविर में उपस्थित चालकों तथा पुलिस स्टॉफ को नेत्र रोगों से बचने के लिए डॉ उपाध्याय द्वारा सलाह दी कि पर्याप्त रूप से नींद ले अधिक समय तक तेज धूप में ना रहेए तम्बाकू तथा शराब सेवन से दूर रहे तथा समय गसमय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें उक्त नेत्र परीक्षण परामर्श जागरुकता अभियान कार्यक्रम में सूबेदार अनिरूद्ध मीना, डॉ अतुल उपाध्याय, डॉ सुरेश सेन, प्र आर चंदर, प्र आर कमलेश राय, राकेश सैनिक सरदार तथा बस.ऑटो चालक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।

    Share:

    74 बोरी चावल सहित ट्रैक्टर ट्राली व मैजिक जप्त

    Sun Jan 15 , 2023
    आरोन, बड़ी कार्रवाई: कुंभराज पुलिस ने पकड़े 5 रसद माफिया गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तहत गुना पुलिस द्वारा राशन माफियाओं पर एक के बाद एक कार्यवाहियां कर उन्हे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved