उज्जैन। शहर में भी हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा जिसमें मरीजों को 60 तरह की जांचें नि:शुल्क करवाने की सुविधा मिलेगी। इंदौर में यह मशीन लगी है जिसमें लोगों को फायदा मिल रहा है। इस मशीन से होने वाली जाँच के बाद मरीज डॉक्टर से भी परामर्श ले सकेंगे।
उज्जैन में भी हेल्थ चेकअप एटीएम मशीन शीघ्र ही लगाई जाएगी जिसमें 60 तरह की जांचे फ्री की जा सकेगी। खास बात यह है इसमें होने वाली कई जाँचों की रिपोर्ट मरीजों को पांच मिनट के भीतर मिलेगी। इससे खासतौर पर उन मरीजों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण जाँच नहीं करवा पा रहे हैं। इसमें डेंगू, मलेरिया, त्वचा संबंधी रोग, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), ईएनटी जैसी कई महत्वपूर्ण जांच शामिल हैं। यदि किसी मरीज की रिपोर्ट में बीमारी सामने आती है तो वह डॉक्टर से वीडियो कॉल से परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए भी मरीज को डॉक्टर की कोई फीस नहीं देना होगी। इंदौर के संजीवनी क्लीनिक में यह मशीन की शुरुआत की गई है और जल्द ही उज्जैन में भी यह मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन में चार्ज करने के लिए मरीज डॉक्टर द्वारा बताई गई जांच की पर्ची लेकर एटीएम पर जाएगा। हेल्थ एटीएम पर एक ऑपरेटर मौजूद रहेगा, जो मरीज की मदद करेगा। सबसे पहले मरीज का मोबाइल नंबर एटीएम में दर्ज किया जाएगा।
जो जाँच डॉक्टर की पर्ची में लिखी होगी, उसे स्क्रीन पर क्लिक करेगा। इसके बाद जांच के सैंपल लिए जाएँगे और मोबाइल पर रिपोर्ट आ जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved