• img-fluid

    लाखों की राशि स्वीकृत फिर भी नहीं बन पा रहे स्वास्थ्य केन्द्र

  • February 11, 2024

    • एसडीएम दिलाएंगे जमीन, अतिक्रमण हटाने के साथ पेड़ कटाई भी शामिल

    इंदौर। इंदौर जिले के रहवासियों के लिए स्वास्थ विभाग हर क्षेत्र में एक एक अस्पताल व संजीवनी क्लिनिक संचालित कर रहा है, कुलकर्णी भट्टा के स्वीकृत 50 बिस्तरीय अस्पताल के साथ-साथ मानपुर, देपालपुर, हातोद की संजीवनी क्लिनिक नहीं बन पा रही हैं। कहीं जमीन आड़े आ रही है तो कहीं राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी अतिक्रमण के चलते काम ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। शहरी क्षेत्र में चार बड़े अस्पताल राज्यस्तरीय मद से तैयार किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के 100 बेडेड अस्पताल के साथ-साथ नंदानगर, कनाडिय़ा व कुलकर्णी भट्टा में भी संजीवनी क्लिनिक व 50 बिस्तरीय भवन के अस्पताल का निर्माण किया जाना है, लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। 1134.86 लाख का फंड स्वीकृत होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश विकास एवं निर्माण नहीं कर पा रहे हैं।

    हाल ही में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह मुद्दा अधिकारियों ने कलेक्टर के संज्ञान में लाया है। अब एसडीएम न केवल कुलकर्णी भट्टा में जमीन की तलाश करेंगे, बल्कि उप स्वास्थ्य केन्द्र चोरल व असरावदखुर्द के लिए भी जमीन तलाशेंगे। ज्ञात हो कि जिले में चार शहरी स्वास्थ्य संस्थाएं निर्माणरत हैं, वहीं दो संजीवनी क्लिनिक भी नगर निगम सीमा में बनाए जा रहे हैं। विकासखंड मानपुर में 12 उपस्वास्थ्य केन्द्र बन रहें है वहीं देपालपुर में 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनका काम प्रगति पर है। देपालपुर के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य अतिक्रमण होने के कारण अटका पड़ा हुआ है। होताद में भी उपस्वास्थ्य केन्द्र कंपेल और दूधिया में भूमि आवंटन होना बाकी है, वहीं हातोद में असरावदखुर्द में जमीन नहीं मिलने के कारण काम अटक गया है। सांवेर में मांगलिया और गरी पिपलिया में भी क्रमश: लगभग 133 लाख व 60 लाख में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।


    काटने होंगे 286 वृक्ष
    शहरी क्षेत्र में जमीनें मिलने की परेशानी आने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ बाधक बन रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरल में आवासीय गृहों सहित उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसके लिए 295.45 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, लेकिन यहां पर 286 वृक्ष बाधा बने हुए हैं। वन विभाग से पत्र व्यवहार किया जा चुका है, लेकिन कलेक्टर वृक्ष को बचाकर अन्य जगह की तलाश करवाएंगे।

    Share:

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर BJP नेता का बड़ा बयान, बोले- मोहन मरकाम का फोटो...

    Sun Feb 11 , 2024
    रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू होने वाली है. रविवार को राहुल गांधी रायगढ़ पहुंचेंगे और फिर यहीं से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved