• img-fluid

    माकड़ोन में बागी बने सिरदर्द..कुर्सी के मोह में पार्टी से बड़े हो गए नेता

  • June 19, 2022

    • सभी वार्डों में बागी उम्मीदवार मैदान संभाल कर जन संपर्क में जुटे

    माकड़ोन (मनीष शर्मा)। नगर सरकार के चुनावों में पार्षद पद हेतु भाजपा और कांग्रेस में फूट पड़ गई हैं। कल जहाँ कांग्रेसी प्रत्याशी घोषित हो गए वहीं परसों भाजपा ने भी पार्षद के उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। जैसा की शुरू से ही लग रहा था कि दोनों ही राजनैतिक दलों मे असंतोष भड़केगा वैसा ही माजरा अधिकृत उम्मीदवार घोषित करते ही देखने को मिल रहा है। नगर के 15 ही वार्डों में टिकिट से वंचित नेताओं की जमात अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सांठगांठ, गुटबाजी, पक्षपात का आरोप मढ़ते हुए निर्दलीय चुनाव में कूद पड़े हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 जून तक होगी लिहाजा रूठों को मनाकर पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में नाम वापसी के प्रयास दोनों ही राजनैतिक दलों के नेताओं के द्वारा कीए जाएंगे। अग्निबाण ने पहले ही दोनों पार्टियाँ में चल रही मनमानी ओर गुटबाजी की ओर इशारा करते हुए संगठन कमजोर बताए थे वहीं स्थिती अब देखने को मिल रही है।


    भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी ओर टिकट वितरण से खफा असंतुष्ट नेता अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर खुद को अपनी पार्टी का निष्ठावान सिपाही बताते नहीं थक रहे है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही राजनैतिक दलों में टिकट वितरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले नेताओं के तोते उड़ गए हैं, अब ऊपरी स्तर पर बात करते हुए। गुप्त बैठक कर नफा नुकसान का आकलन कर असंतुष्टों को साधने का काम किया जाएगा, लेकिन इतने भारी विरोध के बाद कांगे्रस भाजपा दोनों के खफा नेताओं को साधने का काम लोहे के चने चबाने के समान होगा, क्योंकि महज औपचारिकता पूरी करते हुए मनमाने ढंग से टिकट वितरण का आरोप दोनों ही राजनैतिक दलों के नाराज हुए नेता संगठन पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई है और एक दूसरे पर आरोप, प्रत्यारोप, शिकवा, शिकायत के साथ तल्ख टिप्पणियाँ भी एक दूसरे पर की जा रही हैं। सभी वार्डों में बागी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करते हुए अपनी पार्टी को बौना साबित करते हुए जन समपर्क शुरू कर दिया है। अब देखना है दोनों ही दल बागियों को मनाने मे कितने सफल हो पाते हैं।

    Share:

    नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस 29 उम्मीदवारों ने भरे फार्म

    Sun Jun 19 , 2022
    15 वार्ड पार्षदों हेतु कुल 106 फार्म प्रस्तुत हुए-22 जून तक ले सकते हैं नाम वापस नलखेड़ा। नगर परिषद नलखेड़ा में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस शनिवार को 29 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र भरे गए। सभी दावेदार अपने-अपने समर्थकों को साथ लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved