- मिकी माउस और टेडी रूप के कवर खूब पसंद कर रहे हैं लोग-500 से 700 रुपए की कीमत में बाजार में उपलब्ध
उज्जैन। सड़कों पर दौड़ती बाइक पर सवार चालक की सुरक्षा के लिए ही उसे पुलिस और प्रशासन की और से हेलमेट (helmet) पहनने की सीख दी जाती है और सुरक्षा के लिए हेलमेट आवश्यक भी है लेकिन अब सिर पर काले हेलमेट के ऊपर पहनने के लिए बाजार में रंग-बिरंगे और आकर्षक कवर (Attractive Cover) भी उपलब्ध हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
फैशन के इस दौर में अब आम आदमी से जुड़ी हर आवश्यक वस्तुएं फैशन का रूप ले लेने लगी है। फिर बात चाहे वह कपड़े की हो या फिर दूसरी चीजों की। सड़कों पर दौड़ती बाइक पर सवार चालक की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन हेलमेट लगाने की सीख देते हैं। जरूरत पडऩे पर जुर्माना भी लगाते हैं, क्योंकि पुलिस का भी मानना है कि सुरक्षा के लिए हेलमेट बहुत आवश्यक है लेकिन कई बाइक सवार हेलमेट को अपने सिर पर लगाना पसंद नहीं करते हैं। लोग कभी लुक की वजह से हेलमेट लगाने से परहेज करते हैं। फैशन की दुनिया में हो रहे बदलाव ने लोगों की इस समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है। इस बार बाजार में कई ऐसे हेलमेट आए हैं, जो न सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर हैं, बल्कि लुक के स्तर पर भी शानदार हैं। खासतौर पर हेलमेट के ऊपर पहनने वाले आकर्षक कवर इन दिनों बाजारों में लोगों को काफी लुभा रहे हैं। जिनमें मिकी माउस या बाजारों में मिलने वाले टेडी बियर या फिर अन्य डिजाइन का कवर चढ़ा है। इन दिनों शहर के हेलमेट बाजार में कई ऐसे हेलमेट आए हैं जो अंदर से तो हेलमेट हैं, लेकिन बाहर से किसी टेडी बियर रूप या मिकी माउस का चेहरा दिखाई देते हैं। अधिकतर युवा अब बाजार में हेलमेट के साथ उसका कवर भी ले रहे हैं। यह कवर कई मायने में खास है। ठंड के दिनों को ध्यान में रखकर इन कवर को गर्म कपड़े से बनाया गया है। और बाइक सवार जैसे ही इन्हें पहनता है तो खुद को एक नया लुक देता है। इन्हें आसानी से हेलमेट में कवर कर पहना जा सकता है। युवा इन हेलमेट कवर को खास पसंद कर रहे हैं। इस हेलमेट कवर के लिए युवाओं को लगभग 500 से 700 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि यदि आप इन कवर के साथ हेलमेट को नहीं पहनना चाहते हैं तो कवर को अलग कर भी पहन सकते हैं। युवाओं को फंकी हेलमेट पसंद आ रहे हैं। इनके लुक और कीमत की वजह से यह उनके बजट में भी हैं।