इन्दौर (Indore)। कल छोटा नेहरू स्टेडियम (Chhota Nehru Stadium) में हुई महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता (Mayor Kesari Wrestling Competition) में ग्वालियर (Gwalior) से अपने पहलवानों की कुश्ती देखने आए एक समर्थक की हार्टअटैक से मौत हो गई। दरअसल वह अपने पहलवान की जीत से इतना खुश हुआ कि उसे हार्ट अटैक ही आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जब उसकी मौत हो गई थी।
कल कुश्ती के मुकाबले का आखरी दिन था। सुबह हुए मुकाबले में हिन्द केसरी रहे रोहित पहलवान को अजीम नामक पहलवान ने हरा दिया था। इससे उनके समर्थकों में निराशा छा गई थी। इनमें 40 साल का अमरदीप पिता सत्यनारायण भी था। जब शाम को अजीम का मुकाबला इंदौर निवासी रोहित पहलवान के चेले रेहान से हुआ तो रेहान ने अजीम को हरा दिया। इस पर अमरदीप इतना खुश हुआ कि जोर-जोर से ताली बजाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे इसी दौरान हार्ट अटैक आया। स्टेडियम के बाहर खड़ी 108 एम्बूलेंस से उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गईं। आज सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किया।
फायनल नहीं खेल पाया…
बताया जा रहा है कि सेमीफायनल जीतने के बाद रेहान का फायनल में मुकाबला देवास के राज सांगते से था, लेकिन समर्थक अमरजीत की तबीयत बिगडऩे और मौत होने के चलते रेहान ने फायनल मुकाबला नहीं खेला और देवास के राज सांगते को फायनल का विजेता घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ऐसा इन्दौर में होने वाली किसी प्रतियोगिता पहली बार हुआ है, क्योंकि इस प्रतियोगिता का इंतजार इन्दौर वाले कर रहे थे। उधर महिलाओं में महापौर केसरी का खिताब हंसा बेन ने जीता। फायनल ने हंसा बेन ने महू की कशिश को पराजित किया। यह प्रतियोगिता 23 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसका फायनल कल रविवार को खेला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग फायनल मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे थे। कुश्ती प्रेमियों का यह भी कहना है कि रोहित पटेल को इस मुकाबले का विजेता माना जा रहा था, लेकिन पटेल इस मुकाबले में पराजित हो गए, जिसके चलते फायनल रेहान और राज के बीच खेला जाना था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved