img-fluid

दो साल से इंदौर में गुंडो को बेच रहे थे देसी पिस्टल

June 02, 2024

  • कभी डिलेवरी बॉय देने आता तो कभी इंदौर का ऐजेंट लेकर आता

इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कल एक सिकलीगर और उसके दो ऐजेंटों को गिरफ्तार किया है। ये लोग इंदौर में दो साल से गुंडो को हथियार सप्लाई कर रहे थे। कई गुंडों के नाम पुलिस को बताए है। पुलिस को एक दर्जन पिस्टल और मिलने की उम्मीद है। क्राइम ब्रांच ने कल गंधवानी के सिकलीगर राजपालसिंह बरनाला, डिलेवरी बॉय रामू भूरिया और इंदोर के ऐजेंट मयूर चौधरी को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 देसी पिस्टल जब्त किए थे। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दो साल से इंदौर में गुंडो को हथियार सप्लाई कर रहे है।


कभी डिलेवरी बॉय इंदौर में पिस्टल देने आता था तो कभी ऐजेंट मयूर वहां से लेकर आता था। इन लोगों ने द्वारकापुरी, खजराना, बाणगंगा सहित शहर यंू तो दो दर्जन से अधिक गुंडों के नाम पुलिस को बताए है। कुछ को वे केवल चेहरे से पहचानते हैं। अब पुलिस की टीमे गुंडों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि एक दर्जन गुंडो से हथियार मिलने की उम्मीद है। ज्ञातव्य रहे कि अब तक देखने में आ रहा था कि सिकलीगरों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी के गैगस्टर हथियार लेकर जाते थे। इंदौर क्रासिंग पाइंट होने से क्राइम ब्रांच ने इनको पकड़ा था, लेकिन पहली बार ऐसा सिकलीगर पकड़ में आया है जो इंदौर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था।

Share:

107 उड़ानें बढ़ीं, फिर यात्रियों की संख्या हुई 3 लाख, उड़ानों की संख्या ढाई हजार के पार हुई

Sun Jun 2 , 2024
107 उड़ानें बढ़ीं, फिर यात्रियों की संख्या हुई 3 लाख, उड़ानों की संख्या ढाई हजार के पार हुई इंदौर से मई में बढ़े 22 हजार से ज्यादा हवाई यात्री इंदौर, विकाससिंह राठौर। मई का महीना इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छा साबित हुआ। इस माह में अप्रैल की अपेक्षा इंदौर से 22 हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved