कानपुर: यूपी के कानपुर में एक लड़की ने सड़क पर मोबाइल लुटेरे को पकड़कर पीट दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी जमकर तारीफ करने लगे. दरअसल, दो युवक नीले रंग की स्कूटी से कानपूर के बाबूपुरवा के रहने वाली एक लड़की का शाम को कोचिंग जाते समय पीछा कर रहे थे. अचानक उनमें से एक ने उस लड़की मोबाइल छीना और दोनों भागने लगे.
एक लुटेरा भागने में सफल हो गया, जबकि लड़की ने स्कूटी का नंबर नोट करते हुए शोर मचाकर दूसरे लुटरे को लोगों की मदद से नया पुरवा पुल के पास पकड़वा लिया. इसके बाद लड़की लुटेरे पर बरस पड़ी और फिर थप्पड़ और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. लड़की ने लुटेरे को इस कदर पीटा कि वो अपने दोनों कान पड़कर लड़की से मांफी मांगने लगा और उसके पांव छूने लगा. उसने लड़की से मांफी मांगते हुए कहा कि दीदी सॉरी गलती हो गई.
लड़की कानपुर के बाबूपुरवा के रहने वाले रामकृष्ण गुप्ता की बेटी प्रियंका है, जो फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. लड़की का रौद्र रूप देखकर सड़क पर लोग हैरान रह गए. क्योंकि स्कूटी सवार दूसरे लुटेरे युवक को पकड़ने के बाद उसने एका एक उससे पूछा मेरा मोबाइल कहां है, लेकिन जब तक वह कुछ बात पता उससे पहले लड़की ने उसके बाल पकड़ कर उसपर थप्पड़ और चप्पलों की बरसात कर दी.
भीड़ से घिरे लुटेरे ने लड़की से हाथ जोड़कर, पैर छूकर और कान पड़कर माफी मांगी. लुटेरा जान की भी भीख मांगने लगा. बोला- सॉरी दीदी गलती हो गई. मौके पर घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और उससे लड़की का मोबाइल वापस दिलवाया. आरोपी की पहचान अरमान के रूप में हुई है. उसने यह बात कबूली कि उसने अपने साथी बाबू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
फिलहाल पूरे मामले में बाबूपुरवा पुलिस बाबू की तलाश कर रही है. इंस्पेक्टर बाबू पुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया बाबू के घर पुलिस में गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि बाबू ने ही मोबाइल छीना और भीड़ से खुद को घिरता देखकर स्कूटी से कूद कर भाग निकला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved