पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्हीं को घेर लिया। मरियम ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इमरान खुद कह रहे हैं कि वो पीएम बनने के लिए तैयार नहीं थे तो वो शेरवानी पहनकर तैयार क्यों हुए, मुल्क को बर्बादी की तरफ को लेकर आए? रात पेशावर के मरदान शहर में एक रैली के दौरान उन्होंने ये बात कही। मरियम की रैली में भारी संख्या में लोग जुटे, जिसे देखकर उनका हौंसला बढ़ा। मरियम ने कहा कि सरकार ये भीड़ और समर्थन देखकर कुछ सीख लें। उन्होंने आगे कहा कि पीएम इमरान खान इस्तीफा दे और घर जाएं।
मरियम ने कहा कि अध्यादेशों से सरकारें नहीं चलती हैं। पीएम इमरान खान को आवाम की इज्जत करना सीखना होगा। बता दें कि मंगलवार को इमरान खान ने कहा था कि अब ढाई साल हमें काम करके दिखाना होगा। सरकार में हम पहली बार आए थे और इसके लिए तैयार भी नहीं थे। इमरान ने कहा कि मुझे खुद काम समझने में तीन महीने लग गए थे। मरियम नवाज ने इमरान खान के इसी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खुद मानते हैं कि वो पीएम बनने के लायक नहीं थे, तो फिर क्यों आवाम के सिर पर उन्हें बैठा दिया गया। मरियम ने कहा कि हमने भी इतने लंबे समय तक देश चलाया, हमारे वक्त इतनी अफरातफरी तो नहीं थी।
मरियम ने देश में शकर और तेल की किल्लत पर सवाल उठाए और कहा कि देश के क्या हालात हैं? इसका अंदाजा आप हम पर कर्ज और दूसरे सामानों की किल्लत से लगा सकते हैं। मरियम ने कहा कि अरबों रुपयों का नुकसान हुआ है लेकिन हम तक गैस नहीं पहुंच रही है। मरियम ने इमरान खान से सवाल किया कि आपने दस लाख नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ। अब तो आपको जवाब देना पड़ेगा, नहीं तो जनता इसका हिसाब खुद कर लेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved