• img-fluid

    हत्या की, नमक लपेटा और चंबल नदी किनारे गाड़ दिया; खुद बताई मर्डर की कहानी

  • June 10, 2024

    इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले शख्स की निर्मम हत्या कर उसे चंबल नदी के किनारे गाड़ दिया. मामला खुलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सोनवीर सिंह के बेटे अरविंद गुर्जर के रूप में हुई है. अरविंद सहसों थाना के तहत आने वाले प्रतापपुरा का रहने वाला था. उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. अरविंद के शव को नमक में लपेटकर चंबल नदी के किनारे करीब 6 फीट नीचे गाड़ा गया था. आरोपी प्रेम सिंह की निशानदेही पर सहसों गांव के करीब चंबल नदी के किनारे गड्ढे से शव को बरामद किया गया.

    मृतक के परिवार ने आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी प्रेम सिंह से पूछताछ की. आरोपी ने हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को बताई. हालांकि, पुलिस को आरोपी ने अन्य लोगों के नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है. स्थानीय लोगों और परिवार के मुताबिक, ये हत्या पैसों के लेन-देन में हुई है. आरोपी द्वारा बताई गई बातों के आधार पर पुलिस कई बड़े लोगों की तलाश में लगी है. फोरेंसिक जांच में भी कई फिंगरप्रिंट सामने आए हैं. इससे माना जा रहा है कि, हत्या में कई लोग शामिल थे.


    पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में शव मिला. मृतक का पैर एक मोटी रस्सी और हाथ तार से बंधे थे. उसकी गर्दन और सीने पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया गया था. बायीं जांघ भी कुल्हाड़ी के हमले से बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी. शव जमीन में करीब डेढ़ मीटर नीचे दबा था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को गड्ढे से बाहर निकला. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने बताया कि उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. साथ ही उसने कहा कि ‘वो (अन्य दो आरोपी दोस्त) मेरे परिवार को खत्म कर देंगे, इसलिए मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं बता पाउंगा.’

    गांव के लोगों के मुताबिक, इस हत्याकांड में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. यहां तक दावा है कि घटना के दो दिन पहले पैसों के लेनदेन को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर ने शराब पीने के बाद मृतक को खूब पीटा था. इस पूरे मामले में शक की सुई एक परिवार पर जा रही है, जो कि पैसों के लेनदेन और जमीन में पार्टनर था. मृतक के भाई रविंद्र गुर्जर व इमलिया के रहने वाले उनके बहनोई शिवेंद्र गुर्जर ने भी उसी परिवार पर शंका जाहिर की है. इस मर्डर के बाद गुर्जर समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. सभी गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.

    Share:

    मुरैना में फिर रेत माफियाओं का आतंक , वन विभाग और पुलिस की टीम पर बरसाई गोलियां

    Mon Jun 10 , 2024
    मुरैना। मुरैना में एक बार फिर पुलिस और रेत माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यहां चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चंबल नदी तिंदोखर खरैर घाट पर अवैध उत्खनन रोकने गई वन विभाग और पुलिस की टीम पर रेत माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उधर, पुलिस की कार्रवाई के बाद रेत माफिया कई खाली ट्रैक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved