• img-fluid

    ‘वो राम मंदिर के आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं’, राम सेतु को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी पर साधा निशाना

  • January 02, 2024

    नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और इसको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने राम सेतु को नेशनल हेरिटेज घोषित करने से रोका है.

    इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ मोदी ने राम सेतु (Ram Setu) को राष्ट्रीय विरासत स्मारक (National Heritage Monument) घोषित होने से रोक दिया, जबकि प्रह्लाद पटेल की अध्यक्षता वाले सांस्कृतिक मंत्रालय (Ministry of Culture) ने इसके लिए एक डिटेल्ड फाइल बनाने का मामला पेश किया था. इसके बजाय पटेल को मंत्रालय से हटा दिया गया. अब राम मंदिर के आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं. पाखंड.”


    सुब्रमण्यम स्वामी ने राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका डाली हुई है. पिछले साल मार्च के महीने में हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं किया है. वो 9 साल से मामले को टाल रही है. इसके जवाब में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा था कि राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की प्रकिया पर संस्कृति मंत्रालय काम कर रहा है.

    इसके बाद संसद में राम सेतु के मामले का जिक्र हुआ. जिस पर सरकार ने बताया कि राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मामला अदालत में विचाराधीन है. केंद्रीय जी किशन रेड्डी ने कहा था कि सिर्फ राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का मामला ही अदालत में विचाराधीन है इसके अलावा किसी और डूबे स्थल को राष्ट्रीय महत्व घोषित करने का कोई भी प्रस्ताव वर्तमान में लंबित नहीं है.

    Share:

    मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 23 लोग घायल

    Tue Jan 2 , 2024
    डेस्क: पूरे देश (Country) में ठंड का कहर (havoc of cold) अपने चरम पर है. ठंड के कारण कोहरा काफी ज्यादा हो रहा है, ऐसे में सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, इससे सड़क दुर्घटना (road accident) की संख्या में वृद्धि (Growth) हो जाती है. मंगलवार (2 जनवरी) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved