मुंबई: हाल ही में 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड (National Film Awards) की घोषणा हुई है. नॉन फीचर फिल्म केटेगरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) की फिल्म एक दुआ (Ek Duaa) को भी अवार्ड मिला है. इस फिल्म में ईशा ने किरदार तो निभाया ही है, उसके साथ ही इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है. ये उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और उनकी पहली फिल्म को ही नेशनल अवार्ड मिल गया.
फिलहाल नेशनल अवार्ड की वजह से ईशा देओल काफी चर्चा में चल रही हैं. बेटी की इस बड़ी कामयाबी पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुबारकबाद दी थी. एक हालिया इंटरव्यू में ईशा ने अपने पैरेंट्स को लेकर बात की है. उन्होंने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा उनके आशिर्वाद की जरूरत है.
ईशा देओल ने क्या कहा?
ईशा देओल ने कहा, “हम अपनी जिंदगी में जो कुछ भी करें हमें अपने पैरेंट्स के आशिर्वाद की जरूरत होती है. मैं जब कभी भी एक दुआ जैसी गंभीर सब्जेक्ट पर काम करती हूं तो दोनों मुझे आगे बढ़कर वो काम करने को कहते हैं.”
गौरतलब है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे हैं. ऐसे में वो दोनों अपने बच्चों के करियर और खुद से उनकी तुलना पर क्या सोचते थे ईशा देओल ने इस बारे में भी बात की है. ईशा ने कहा, “मेरे पैरेंट्स लीजेंड हैं. उन्हें हमेशा लगता था कि वो बड़े स्टार हैं और उनके बच्चे उसी फील्ड में करियर बनाएंगे तो लोगों का ध्यान हमेशा उनपर होगा. इसलिए वो खुश होते थे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved