उदयपुर: राजस्थान में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर में चोरी किसी और ने नहीं बल्कि घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने ही की थी. मकान मालिक एक व्यापारी था. जिससे वह अपने दुकान के कलेक्शन से बचाकर प्रतिदिन गुल्लक में 2 हजार रुपए डालता था और करीब 1 साल से वह गुल्लक में पैसे डाल रहा था. एक दिन जब उसने शाम को दुकान से घर जाकर गुल्लक देखी, तो वह टूटी हुई थी, उसमें मौजूद पूरा पैसा गायब था.
उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू केशव नगर निवासी चिराग चौधरी ने चोरी का एक मामला दर्ज कराया था. चिराग ने घर में एक गुल्लक रखी हुई थी, जिसमें वह रोजाना 2 हजार रुपए डाला करता था. चिराग पिछले एक साल से पैसा गुल्लक में इकट्ठा कर रहा था. एक दिन शाम को दुकान से घर लौटने के बाद चिराग गुल्लक में 2000 रुपये डालने के लिए कमरे में गया. यहां उसने देखा कि गुल्लक गायब है.
गुल्लक को आसपास ढूंढा फिर भी नहीं मिली, तो परिवार के लोगों से पूछा तो भी कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद किचन के दूसरी तरफ गैलेरी में मिट्टी का गुल्लक टूटी हुई चिराग को दिखी, जिसमें से सारे पैसे गायब थे. इसी के साथ व्यापारी के पर्स से उसका आधार कार्ड भी गयाब था. व्यापारी ने गुल्लक से पैसे चोरी होने के बारे में परिवरा से पूछा. हालांकि सभी ने बताया कि उन्हें इस बार में कोई जानकारी नहीं है.
यहां तक की नौकरानी से भी इसके बारे में पूछा गया, लेकिन नौकरानी ने कहा कि उसे कुछ पता नहीं है. इसके बाद व्यापारी ने सुखेर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई.
इस दौरान घर में नौकरानी के रूप में काम करने वाली कोमल सालवी से पूछताछ की तो नौकरानी कोमल सालवी ने पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कहीं. पुलिस ने जब सख्ती से नौकरानी से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिये. पुलिस पूछताछ में नौकरानी कोमल सालवी ने बताया कि उसने गुल्लक तोड़कर करीब 7 लाख रुपए की नकदी चुराई है. जिसे पुलिस ने उसके किराए के मकान बरामद कर ली है. नौकरानी को गिरफ्तार करके पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved