ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.छोटे से विवाद ने दो भाइयों के रिश्ते को खून से लथपथ कर दिया. बता दें कि ₹500 के मामूली विवाद में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह भयावह घटना कल्याण इलाके में मंगलवार रात हुई. आरोपी सलीम शमीम खान नशे में था और ₹500 बिना अनुमति लेने पर उसके छोटे भाई नसीम खान से बहस हो गई.
जिसके बाद गुस्से में सलीम ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. दरअसल, ठाणे जिले में ₹500 को लेकर हुए विवाद में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार रात कल्याण इलाके में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी सलीम शमीम खान नशे की हालत में था. जब उसके छोटे भाई नसीम खान (27) ने बिना अनुमति के उसकी जेब से ₹500 लेने पर सवाल किया, तो सलीम गुस्से में आ गया. बाज़ारपेठ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने छोटे भाई को चाकू से मार डाला.
बता दें कि घटना के बाद उनकी मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उनकी मां के बयान के आधार पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved