हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के संग्गारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किए. पीएम मोदी ने यहां अपने परिवार को लेकर हुई विवादास्पद टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एक बार फिर दोहराया कि ‘मेरा देश ही मेरा परिवार है’. पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘वे कहते हैं पहले परिवार, मैं कहता हूं पहले देश… मेरे लिए देश ही सबकुछ है.’
पीएम मोदी ने यहां संग्गारेड्डी में 11 लाख रुपये की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं. और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है. इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.’
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है. मैनें आप से कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved