img-fluid

‘शव देखकर भाग गया,’ पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने किए ये बड़े खुलासे

September 07, 2024

डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इसके साथ ही उसने दावा किया है कि वह शव को देखने के बाद मौके से भाग गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस और सीबीआई की शुरुआती जांच में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के आरोपी संजय रॉय ने घटना के एक दिन बाद यानि कि 10 अगस्त को गिरफ्तार होने के बाद अपराध कबूल कर लिया था. हालांकि, हाल ही में संजय रॉय ने यू-टर्न लेते हुए दावा किया कि उन्हें फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है.

सीबीआई ने हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, जहां उसे रखा गया है. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पॉलीग्राफ रिपोर्ट कोर्ट में सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान 10 सवाल पूछे थे. इस टेस्ट के दौरान सीबीआई के जांच अधिकारी के साथ तीन पॉलीग्राफ एक्सपर्ट भी मौजूद थे.


सूत्रों ने बताया कि रेप और फिर हत्या के आरोपी संजय रॉय ने दावा किया कि जब उसने पीड़िता को देखा तो वह पहले ही मर चुकी थी. जिसके बाद ही वह डर के मारे भाग गया. सूत्रों ने बताया कि रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सीबीआई को बताया, “मैंने हत्या नहीं की. मैं शव को देखने के बाद सेमिनार हॉल से भाग गया था.” हालांकि, लाई डिटेक्टर टेस्ट में कथित तौर पर कई झूठे और अविश्वसनीय उत्तर सामने आए.

संजय रॉय को सीसीटीवी फुटेज के बाद कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे की भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें उसे अस्पताल के सेमिनार हॉल में घुसते हुए दिखाया गया, जहां डॉक्टर का शव मिला था. शव के पास रॉय का एक ब्लूटूथ डिवाइस भी मिला. रॉय ने सियालदह में एडिशनल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के सामने भी इसी तरह का दावा किया था. उस दौरान उसने कहा था कि रॉय ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दी थी.

इस बीच आरोपी संजय रॉय की वकील कविता सरकार ने कहा, “सीबीआई अब तक निर्णायक सबूत पेश नहीं कर सकी है. उन्हें जांच करने दीजिए और अपराध साबित करने दीजिए.”

Share:

'एक आतंकी का पक्ष लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे उमर अब्दुल्ला'- मनोज तिवारी

Sat Sep 7 , 2024
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के अफजल गुरु (Afjal Guru) पर दिए बयान पर बीजेपी (BJP) बिफर पड़ी है। बीजेपी सांसद ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का बयान सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को चुनौती देना है। शीर्ष अदालत को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved