img-fluid

राखी बांधने वाली बहन को किया प्रपोज, इनकार पर युवक ने कर दिया कुल्हाड़ी से हमला

  • January 10, 2025

    बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एकतरफा आशिक शादी करने से इंकार करने पर लड़की के घर पहुंच गया. युवक ने यहां आकर किसी को भी नहीं देखा और एक तरफ से लड़की और उसके परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया. युवक लड़की को जान से मारने की ढूंढ रहा था, लेकिन वह हमले के बाद के कमरे में छिप गई थी. घटना के दौरान चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी. लड़की के परिवार के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.

    कुल्हाड़ी से हमले से पूरा मामला बस्ती जिले से कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली लक्ष्मी से पड़ोसी में रहने वाला श्याम चरण नाम का एक युवक एकतरफा प्यार करता है. लेकिन लक्ष्मी श्याम से प्यार नहीं करती है. वह उसे अपना भाई मानती थी. साथ ही वह श्याम को राखी भी बांध चुकी थी. राखी बांधने के कारण लक्ष्मी श्याम के प्यार को इग्नोर कर रही थी. इसी दौरान एक दिन श्याम ने लव लेटर लिख कर लक्ष्मी को प्रपोज कर दिया.


    लक्ष्मी ने प्रपोज लेटर को वापस करते हुए उसे मना कर दिया और कहा कि मैं तुम्हें भाई मानती हूं. हमारे बीच में इससे ज्यादा कुछ भी नहीं हो सकता है. मैं भाई-बहन के रिश्ते को बदनाम नहीं कर सकती हूं. यह बात सुनकर श्याम आग-बबूला हो गया. इसी बीच श्याम को कहीं से पता चला कि लक्ष्मी की शादी होने वाली है, तो वह और ज्यादा गुस्सा हो गया. इसके बाद श्याम अपने दोस्तों के साथ मिलकर लक्ष्मी की हत्या की साजिश करने लगा.

    श्याम ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए गुरुवार का दिन चुना और फिर लक्ष्मी के घर अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया. आरोपी श्याम कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था, जहां उसने लक्ष्मी को देखते ही उसपर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया. लक्ष्मी ने जैसे-तैसे बचकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस बीच जब लक्ष्मी की मां और उसकी दो बहने बचाने पहुंची, तो आरोपी ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला करना शुरू कर दिया.

    इस दौरान पड़ोसियों ने घटना की वीडियो बना लिया था. जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को लेकर सीओ संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की एक घटना सामने आई थी, जिसे आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

    Share:

    UP : एटीएम ने उगले 200 की जगह 500 के नोट, पांच लाख निकाल ले गए लोग, पुलिस कर रही तलाश

    Fri Jan 10 , 2025
    शाहजहांपुर. शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के खुटार क्षेत्र में 15 दिन पहले एक एटीएम (ATM) से 200 (200 rupee) के स्थान पर पांच सौ रुपये (500 rupee notes ) के नोट निकलने लगे। जानकारी हुई तो रुपये निकालने की होड़ लग गई। तमाम लोगों ने पांच लाख रुपये (five lakh rupees) निकाल लिए। मामले की जानकारी होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved