देश

मेरी बेटी को जरूर उसी ने…कंगना थप्पड़ कांड में आया कुलविंदर कौर की मां का बयान

नई दिल्ली। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाला मामला (Kangana Ranaut slapping case) लगातार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण के पक्ष और विपक्ष में लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसे सही और गलत बताने वालों के बीच एक होड़ सोशल मीडिया पर दिख रही है। अब कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर (CISF woman jawan Kulwinder Kaur) की मां सामने आई है। जो अपनी बेटी के बचाव में दिख रही हैं। कुलविंदर की मां का कहना है कि हो सकता है कि उसे उकसाया गया हो। बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 6 जून को दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। लेकिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तब बवाल मच गया था, जब उनको सिक्योरिटी चेक पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने चांटा मार दिया था। कंगना की शिकायत के बाद सीआईएसएफ ने महिला कर्मी को निलंबित करने के आदेश दिए थे। बाद में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

अब बदसलूकी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं, उसकी मां का कहना है कि मेरी बेटी ऐसा कतई नहीं कर सकती। कंगना रनौत ने गलत भाषा का यूज करके उसको उकसाया या मजबूर किया होगा। मंडी की नई सांसद से बदसलूकी के मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले का एक वीडियो भी जारी हुआ था। जिसमें कंगना रनौत के बारे में महिला कांस्टेबल बोलती नजर आई थी। कांस्टेबल वीडियो में कह रही है कि इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं जाकर बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग कमेंट कर अपना सही या गलत पक्ष रख रहे हैं।

अब कुलविंदर कौर की मां वीर कौर ने अपनी बेटी का बचाव किया है। मां ने पहली बार कैमरे पर कहा है कि कुलविंदर पहल नहीं कर सकती। कंगना ने जरूर गलत भाषा का प्रयोग कर उसको उकसाया होगा। उसको मजबूर किया होगा। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने मांग की है कि मामले की जांच निष्पक्ष तौर पर करवाई जाए। शेर सिंह ने कहा कि कुलविंदर को सस्पेंड करना गलत है। पंजाबी गायक मीका सिंह ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर ड्यूटी पर थी। अगर उसको विरोध करना था, तो बाहर जाकर करती।

Share:

Next Post

8 जून की 10 बड़ी खबरें

Sat Jun 8 , 2024
1. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा, देश में एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव होंगे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भविष्यवाणी की कि देश में एक साल के भीतर मध्यावधि आम चुनाव (mid-term elections) होने जा रहे हैं. एक कार्यक्रम में […]