नई दिल्ली । समाजसेवी अन्ना हजारे (Social Activist Anna Hazare) ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर (Over Kejriwal’s Arrest) उन्हें कोई दुख नहीं है (He is Not Sad) । दिल्ली में शराब घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार की रात सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब पॉलिसी लेकर आए, जिसको लेकर मैंने उन्हें दो बार पत्र लिखा था । मुझे इस बात का दुख है कि मेरी बात नहीं मानी गई और अब वह गिरफ्तार हो गए हैं।
अन्ना ने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आंदोलन के समय हमारे साथ आए थे, तो भी मैंने उन दोनों से कहा था कि देश की भलाई के लिए काम करना है, लेकिन दोनों ने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया। न ही केजरीवाल ने मेरी बात मानी। ऐसे में मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा और साथ ही मुझे केजरीवाल के हालात पर कोई दुख नहीं है।
अन्ना ने कहा कि कभी हम दोनों शराब जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ खड़े थे और आज वो खुद शराब नीति बना रहा था।उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी भी मेरी बात नहीं मानी, इसका मुझे दुख है।अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर है। लेकिन, केजरीवाल की पार्टी जिस तरह का जनसमर्थन चाह रही थी क्या उन्हें मिल पा रहा है यह देखना होगा?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved