• img-fluid

    वह वायनाड और रायबरेली को लेकर दुविधा में हैं – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

  • June 12, 2024


    वायनाड । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि वह (He) वायनाड और रायबरेली को लेकर (About Wayanad and Raebareli) दुविधा में हैं (Is in Dilemma) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल के कालीकट हवाई अड्डे पहुंचकर वहां से अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड पहुंचे। अपनी लोकसभा जीत के लिए राहुल गांधी लोगों को धन्यवाद देने के लिए एक जनसभा को संबोधित किया । कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए एक रोड शो भी किया है, जहां उनके साथ राज्य के नेता भी शामिल हुए ।


    इससे पहले राहुल गांधी सुबह कोझिकोड हवाई अड्डे पर पहुंचे और मलप्पुरम जिले के एडवाना के लिए रवाना हुए, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जीत के बाद अपनी पहली सार्वजनिक सभा में उन्होंने कहा कि वह वायनाड और रायबरेली को लेकर दुविधा में हैं। गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं… मैं एक साधारण इंसान हूं। भगवान ही सब निर्णय लेते हैं। मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं। मेरे भगवान वायनाड के लोग हैं। मैं आपसे बात करूंगा। मैं वायनाड और रायबरेली की जनता से जो वादा करूंगा… मैं जो भी फैसला लूंगा… आप सभी खुश होंगे।”

    गांधी ने लगातार दूसरी बार वायनाड सीट आसानी से जीत ली, लेकिन कम अंतर से । 2019 में वो 4.37 लाख से जीते थे लेकिन इस बार वो 3.64 लाख वोट से जीते हैं। वह अपनी दूसरी सभा को भी करेंगे और बाद में दिल्ली लौट आएंगे। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड दोनों जगह से जीत हासिल की है। उन्हें दो में से एक सीट खाली करना होगी ।

    इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली गए थे। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी शिकस्त देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा। वायनाड में भी राहुल गांधी करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीते हैं।

    Share:

    करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने

    Wed Jun 12 , 2024
    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने करहल विधानसभा सीट से (From Karhal Assembly Seat) इस्तीफा दिया (Resigned) । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव केन्द्र की राजनीति में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved