img-fluid

इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल की घनघोर तैयारी

  • April 25, 2025

    डेस्क: IPL 2025 में केएल राहुल के बल्ले से किस कदर रन बरस रहे हैं, ये बताने की जरूरत नहीं. कभी ओपनिंग तो कभी नंबर 4 की पोजिशन, हर रोल में राहुल अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिट बैठते दिखे हैं. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही है और उसमें भी केएल राहुल के रोल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. लेकिन, प्लेऑफ की रेस में दौड़ना और प्ले ऑफ का टिकट हासिल करने में थोड़ा तो फर्क होता है. केएल राहुल का इरादा दिल्ली की टीम के लिए उसी फर्क को मिटाने का है. जिस वजह से वो अगले होने वाले एक बड़े मैच की घनघोर तैयारी कर रहे हैं. तैयारी कुछ ऐसी चल रही है कि गेंद को मार-मारकर उन्होंने अपना बल्ला तक तोड़ लिया है.

    दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की जोरदार बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में फ्रेंचाइजी ने खास तौर पर उस मूमेंट को हाईलाइट किया, जब राहुल के बल्ले के टूटकर दो हिस्से हो गए. दरअसल, केएल राहुल गेंद को लंबी यात्रा पर भेजना चाहते थे. इस कोशिश में उन्होंने गेंद पर करारा प्रहार किया. वीडियो देखकर पता चलता है कि गेंद दूर तो गई मगर उनका बल्ला बीच से टूटकर बिखर गया.


    बल्ला टूटने के बाद केएल राहुल काफी देर तक उसे निहारते रहे.और, फिर उस पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का रिएक्शन भी आया. केएल राहुल के टूटे बल्ले का हैंडल पकड़े अक्षर पटेल अपने साथी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स से कहते हैं कि मेरा नया बैट देखो. अक्षर हंसते हुए कहते हैं ये मंगूज बैट की तरह लग रहा है.

    अब सवाल है कि केएल राहुल किस बड़े मैच की तैयारी में अपना बल्ला तोड़ बैठे? तो वो मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स का RCB से 27 अप्रैल को होना है. IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों को 12-12 अंक हैं. मगर बेहतर रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है जबकि RCB तीसरे स्थान पर. अब अगर दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के टिकट के और करीब पहुंचना है तो उसे 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम पर RCB को हराना होगा, जिसमें केएल राहुल की भूमिका बेहद अहम होगी.

    Share:

    हमले के दौरान महिलाओं ने बिंदी उतार दी और अल्लाहु अकबर कहने लगे, लेकिन आतंकियों ने नहीं बख्शा

    Fri Apr 25 , 2025
    पुणे । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) में अपने पति को खोने वाली पुणे की एक महिला (Woman) ने गुरुवार को कहा कि जब हमलावरों को पुरुषों से अजान पढ़ने के लिए कहते देखा तो उन्होंने और समूह की अन्य महिलाओं ने तुरंत अपने माथे से बिंदी हटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved