• img-fluid

    प्राइवेट पार्ट में छुपाया 1 किलो सोना, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया

  • October 27, 2024

    जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट (jaipur airport) पर सोने (gold) की तस्करी (smuggling) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अबू धाबी (Abu Dhabi) से आए एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट (private part) में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों (Customs Officers) को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी. जब यह व्यक्ति एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया. एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हुई कि उसके शरीर के अंदर सोने के कैप्सूल छिपे हुए हैं.

    जानकारी के अनुसार, राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों को सूचना मिल चुकी थी कि महेंद्र खान प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा है.


    एयरपोर्ट पर एक्स-रे स्कैन किया तो उसके शरीर के भीतर कुछ कैप्सूल जैसे आकार दिखाई दिए. इसके बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद कस्टम अधिकारी महेंद्र को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित जयपुरिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर रेक्टम के रास्ते से सोने के तीन टुकड़े निकाले.

    पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया?
    कस्टम अधिकारियों ने जब महेंद्र खान से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. महेंद्र के रेक्टम से बरामद किए गए सोने का वजन एक किलो से अधिक था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के इस मामले में महेंद्र ने अपने शरीर में सोने के कैप्सूल डालवाए थे, ताकि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वह बच निकले.

    इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम विभाग की मुस्तैदी और सुरक्षा उपायों के कारण इस तरह के मामले पकड़े जा रहे हैं. महेंद्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि सोने की तस्करी के इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.

    Share:

    झारखंड : इरफान अंसारी और सीता सोरेन विवाद पर गरमाया, कांग्रेस-भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप हुए और तीखे

    Sun Oct 27 , 2024
    रांची । झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में मंत्री व जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) और सीता सोरेन (Sita Soren) के बीच अमर्यादित टिप्पणी प्रकरण शनिवार को पूरे उबाल पर रहा। भाजपा (BJP) ने जहां सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से इरफान को बर्खास्त करने की मांग की तो वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved