• img-fluid

    रोटी-कपड़ा है पास, फिर भी दुनिया का सबसे गरीब इंसान है यह शख्‍स; जानिए क्‍यों

  • April 01, 2024

    नई दिल्‍ली: फोर्ब्‍स रिच लिस्‍ट के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे रईस इंसान हैं. ये बात लगभग सभी लोग जानते हैं. लेकिन, दुनिया में सबसे गरीब आदमी का तमगा (Poorest Man In The World) किसे मिला है, यह ज्‍यादातर लोग नहीं जानते. अगर आप भी नहीं जानते तो जान लें कि यह अनचाहा खिताब फ्रांसीसी नागरिक जेरोम केर्विएल (Jerome Kerviel) को मिला है. ऐसा नहीं है कि जेरोम के पास खाने को कुछ नहीं है या पहनने को कपड़े नहीं है. उनके पास ये सब चीजें हैं. केर्विएल को सबसे गरीब आदमी का खिताब इसलिए मिला है क्‍योंकि उनके सिर पर जितना कर्ज है, उतना कर्ज दुनिया के किसी और इंसान पर नहीं है.

    कुछ लोग जेरोम को सबसे गरीब आदमी मानने पर सवाल भी उठाते हैं. उनका तर्क है कि दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास न सिर छुपाने को छत है. दो वक्‍त का खाना भी उन्‍हें नहीं मिलता और कपड़े और जूते भी उन्‍हें मुश्किल से नसीब होते हैं. लेकिन, जेरोम को दुनिया का सबसे गरीब इंसान बताने वालों का कहना है कि किसी के पास पर्याप्‍त कपड़े या खाना नहीं मिलने से वो जेरोम जितना गरीब नहीं हो सकता. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि जेरोम के सिर ₹495,068,952,000 का भारी भरकम कर्ज है.


    शुरू से नहीं है गरीब
    जेरोम का जन्‍म फ्रांस के पोंट-अल आबे में हुआ. उनके पिता लोहार थे और मां हेयर ड्रेसर. ल्‍यूमेरे यूनिवर्सिटी लेयोन से उन्‍होंने फाइनेंस में मास्‍टर्स डिग्री हासिल की. पढ़ाई के बाद उन्‍होंने फ्रांस के Société Générale बैंक में जूनियर डेरेटिव ट्रेडर की नौकरी शुरू कर दी. उनकी तैनाती डेल्‍टा वन डिविजन में हुई जो सॉफ्टवेयर इनवेस्‍टमेंट, एक्‍सचेंजज, ईटीएफ, एल्‍गोरिदम ट्रेडिंग और इक्विटी डेरेटिव्‍ज की ट्रेडिंग में संलग्‍न थी. यहां उन्‍हें सालाना वेतन के रूप में ₹5,449,798 मिलते थे.

    कंप्‍यूटर की जानकारी ले डूबी
    जेरोम बहुत महत्‍वाकांक्षी था. उसमें अमीर बनने की भूख थी. वो कंप्‍यूटर की गहरी जानकारी रखता था. कंप्‍यूटर की इसी जानकारी ने उसे दुनिया का सबसे गरीब इंसान बना दिया. जेरोम ने पता लगा लिया कि कंपनी के सिस्‍टम में खामियां हैं. इन्‍ही खामियों का फायदा उठाकर उसने कंपनी के पैसों से ही आर्बिट्रेज ट्रेडिंग शुरू कर दी. इससे उसने खूब पैसा कमाया. लेकिन, बाद में जेरोम को घाटा हुआ. जेरोम ने साल 2006 के अंत में यह काम शुरू किया था. लगभग एक साल में उन्‍होंने 73 बिलियन डॉलर ट्रेडिंग में लगा दिए. 19 जनवरी 2008 को उनका यह फर्जीवाड़ा Société Générale की पकड़ में आ गया.

    बैंक को लगाई भारी चपत
    जेरोम के इस हेरफेर से Société Générale को 7.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. जिस समय जेरोम का घोटाला सामने आया उस समय जेरोम भारी कर्जे में घिर चुका था. उसके सिर $6.3 बिलियन का कर्ज था. 2008 में जेरोम पर विश्वास के उल्लंघन, जालसाजी और कंप्यूटर के अनधिकृत उपयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ.

    तीन साल रहे जेल में
    जेरोम को साल 2015 में तीन साल की सजा हुई थी, वो सजा काटकर अब जेल से बाहर आ चुके हैं. जीवन को दोबारा पटरी पर लाने को वे हाथ-पैर तो मार रहे हैं, पर शायद ही वे अपने ऊपर चढ़े इस भारी-भरकम कर्ज को उतार पाएंगे और दुनिया के सबसे गरीब इंसान के टैग से पीछा छुड़ा पाएंगे.

    Share:

    AAP हो जाएगी पाई-पाई की मोहताज! शराब घोटाला बना जी का जंजाल, खाता सीज करने की तैयारी में ED

    Mon Apr 1 , 2024
    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लिए शराब नीति केस गले का बड़ा फांस बन चुकी है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे AAP के शीर्ष नेता इस मामले में पहले से जेल में हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आम आदमी पार्टी को ही मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved