img-fluid

50 साल से तैयार कर रहे भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक, बोले-लड्डू गोपाल सिखाते हैं डिजाइन

August 24, 2024

मथुरा: उत्तर प्रदेश का मथुरा हमेशा से ही सौहार्द की नगरी रहा है. यहां सभी त्यौहारों पर हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा देखने को मिलता है. मुस्लिम भाई यहां हिंदुओं के त्यौहार में आते हैं, तो वहीं, मुस्लिम भाइयों के त्योहारों में हिंदू खुशी मनाते हैं. इस एकता की मिसाल है कि यहां लड्डू गोपाल की पोशाक मुस्लिम समुदाय के लोग तैयार कर रहे हैं.

चारों धामों में सबसे निराला ब्रज धाम के दर्शन की अलग ही खुशी है. कान्हा की नगरी मथुरा को चारों धामों में सबसे निराला माना जाता है. मथुरा नगरी को चारों धामों से निराला क्यों माना गया है, वह हम आपको बता रहे हैं. यहां हिंदुओं के त्यौहार में मुस्लिम शिरकत करते हैं, तो वहीं मुसलमानों की त्यौहार को भी हिंदू भी पीछे मनाने में नहीं हटते है.

मथुरा में एक दूसरे के त्यौहार में दोनों ही धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. एक दूसरे को मिलजुल कर बधाई देते हैं. हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल यहां मथुरा में देखने को मिलती है. यहां मुस्लिम एक दूसरे को होली पर गुलाल भी लगाते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर उनके लिए पोषक भी तैयार करते हैं.

यहां 50 सालों से यह परिवार लड्डू गोपाल के लिए पोशाक तैयार करता चला आ रहा है. पोशाक ही नहीं बल्कि श्रृंगार का पूरा सामान और मुकुट भी लड्डू गोपाल के लिए मुस्लिम परिवार तैयार करता है. भगवान श्री कृष्ण और लड्डू गोपाल के पोशाक बनाने में यह मुस्लिम परिवार शिद्दत के साथ लगा हुआ है.


इस परिवार का चूल्हा लड्डू गोपाल के पोशाक बनाने से जलता है. यहां 10 रुपए से लेकर 10 हजार तक की पोशाक और श्रृंगार मुस्लिम परिवार तैयार करता है. मथुरा वृंदावन के साथ-साथ देश की कोने-कोने में यहां के बने हुए पोशाकों को भेजा जाता है. जहां लगभग 20 लोग इस कार्य में लगे होते हैं. सभी लोग मिलकर कई तरह के पोशाक बनाते हैं.

लड्डू गोपाल की पोशाक और श्रृंगार का सामान तैयार कर रहे मोहम्मद इकरार ने बताया कि उनके दादा और परदादाओं ने लड्डू गोपाल की पोशाक बनाना शुरू किया था. लगभग 50 साल से यह पीढ़ी दर पीढ़ी काम होता चला रहा है. लड्डू गोपाल की पोशाक तैयार करने के लिए जब वह बैठते हैं, तो ऐसा लगता है कि भगवान श्री कृष्ण हमारे साथ बैठे हुए हैं.

जहां लड्डू गोपाल हमें बैठकर डिजाइन बनाना सिखाते हैं. अपने आप हाथ चलने लगते हैं, डिजाइन बनाने की कोई कला हमने नहीं सीखी है. लड्डू गोपाल जी जैसे-जैसे डायरेक्शन देते हैं, वैसे-वैसे हम लोग डिजाइन तैयार कर देते हैं और बाद में पता चलता है की डिजाइन बेहद ही खूबसूरत और यूनिक हो गई है.

मोहम्मद इकरार बताते हैं कि लड्डू गोपाल कि जो पोशाक वह बनाने बैठते हैं, उसमें कई घंटे लगते हैं. यह बहुत ही बारीकी का काम होता है. हाथों से इस पोशाक को तैयार करते हैं, तो हमें यह भी ध्यान रखना होता है कि पोशाक कहीं इधर-उधर ना हो जाए. एक छोटी सी गलती पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है. श्रृंगार का सामान, पोशाक, मुकुट सभी मिलकर तैयार करते हैं. वह इन सभी पोशाकों को अपने ही हाथों से बनाते हैं. इसमें वह किसी भी तरह का हाईटेक मशीन का प्रयोग नहीं करते हैं.

Share:

Minister Kailash Vijayvargiya addressed the organizational meeting in Maharashtra

Sat Aug 24 , 2024
Indore. In view of the upcoming assembly elections in Maharashtra, Madhya Pradesh’s Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya participated in the organizational meeting of Ramtek Lok Sabha and Nagpur Lok Sabha constituency held in Nagpur today and shared his views. Kailash Vijayvargiya has also been the state in-charge of West Bengal during the assembly elections in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved