img-fluid

बिना बनियान-कमीज के रचाई थी शादी, पत्नी ने छोड़ा साथ… 50 साल से नहीं पहनी शर्ट

December 24, 2024

जगित्याला: तेलंगाना के जगित्याला में 50 साल के मुक्कैरा बक्कैया नाम का शख्स रहता है. इस शख्स को गांव वाले ‘गांधी’ कहकर बुलाते हैं. इसके पीछे का कारण बेहद हैरान कर देने वाला है. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधिकतर समय शर्ट या बनियान नहीं पहनते थे, उसी तरह यह शख्स भी बनियान और कमीज नहीं पहनता. लेकिन मुक्कैरा बक्कैया के बारे में चौंकाने वाली बात ये है कि उसने पिछले 50 साल से कभी भी शर्ट या बनियान नहीं पहनी. वो बिना बनियान-शर्ट के ही रहता है.

मुक्कैरा बक्कैया ने जब शादी की तब भी उसने बनियान-शर्ट नहीं पहनी. मुक्कैरा की पत्नी उसकी इस आदत से इतनी परेशान हो गई कि उसने एक शर्त तक रख दी. कहा- तुन्हें मेरे साथ रहना है तो शर्ट पहननी ही होगी. लेकिन मुक्कैरा ने उसकी बात नहीं मानी. इससे नाराज होकर पत्नी ने उसे छोड़ दिया और मायके लौट गई. मुक्कैरा अभी भी बिना शर्ट के ही रहता है. इसके पीछे का कारण भी उसने बताया.


कोरुटला मंडल केअयालापुर गांव में रहने वाले मुक्कैरा ने बताया- जब मैं छोटा था तो परिवार बहुत गरीब था. माता-पिता के पास शर्ट खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए तब मैं बिना शर्ट के ही रहता था. बाद में यही मेरी आदत बन गई. परिवार ने कई बार मुझसे कहा कि अब तो घर के हालात भी ठीक हो गए हैं. तुम शर्ट खरीदकर पहन लो. लेकिन मुझे शर्ट पहनना पसंद ही नहीं था. इसलिए मैंने उनकी बात नहीं मानी.

मुक्कैरा ने आगे बताया- फिर मेरी शादी हो गई. मैंने अपनी शादी भी बिना बनियान-शर्ट पहने ही की. मेरी पत्नी को यह बात पसंद नहीं थी. इसलिए वो मुझे छोड़कर चली गई. लेकिन मैं अभी भी बिना बनियान-शर्ट के ही रहता हूं. मुझे यह सब पहनने में असहजता महसूस होती है. सर्दी हो या गर्मी, मैं बिना बनियान-शर्ट के रहना ही पसंद करता हूं. ऐसा करते हुए मुझे 50 साल हो गए हैं. मैं आगे भी इसी तरह रहूंगा.

Share:

कल पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन, मंत्री सिलावट ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Tue Dec 24 , 2024
छतरपुर. सोमवार को जल संसाधन मंत्री (Minister) तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने खजुराहो (Khajuraho) में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved