
नई दिल्ली । लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि उन्होंने (He) किसी भी सांसद का (Any MP) निलंबन बिना किसी कारण के नहीं किया (Did Not Suspend without any Reason) । सांसदों के निलंबन के मसले पर गुरुवार को भी लोक सभा में विरोधी दलों के सांसदों का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्न काल की कार्यवाही को पूरे समय चलाया।
विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा बढ़ने पर प्रश्न काल के समाप्त हो जाने के बाद ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सांसद उन्हें आकर अनुरोध करते हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया जाए और बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया, यह तरीका ठीक नहीं है।
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के तीन सांसदों — डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज का नाम लेते हुए कहा कि आप तीनों सांसद बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं, प्ले कार्ड लेकर आ रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़-फाड़ कर स्टाफ पर फेंक रहे हैं, यह सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है, यह तरीका ठीक नहीं है।
उन्होंने विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी सांसद का निलंबन बिना किसी कारण के नहीं किया है, वह किसी भी सांसद का निलंबन नहीं करना चाहते हैं। सांसद उनके पास आते हैं और कहते हैं कि उन्हें निलंबित कर दो, क्या यह तरीका ठीक है? उन्होंने कहा कि सांसद उनसे निलंबन करने का अनुरोध लेकर आते हैं और बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों से पूछा कि क्या जनता ने उन्हें तख्तियां लहराने के लिए और कागज फाड़ने के लिए चुनकर भेजा है? वह आएं, सदन की कार्यवाही में भाग लें, उनको बोलने का मौका देंगे, लेकिन वह आकर ये कहें कि उन्हें निलंबित ही कर दो, यह तरीका ठीक नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved