मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 4,600 करोड़ रुपये रहा। इसमें गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 57.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
एचडीएफसी ने बयान जारी कर कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 34,090.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,850.89 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने कहा कि 30 सितम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसे अपनी अनुषंगी गृह फाइनेंस लिमिटेड का नियंत्रण छोड़ने पर 8,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved