img-fluid

एचडीएफसी एर्गो ने लॉन्च की कोरोना कवच पॉलिसी

July 11, 2020

मुंबई। निजी क्षेत्र की बीमा प्रदाता एचडीएफसी एर्गो कंपनी ने ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी लॉन्‍च करने का ऐलान किया है। ये नई इन्‍डेम्निटी हेल्‍थ पॉलिसी सरकार द्वारा अधिकृत डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई जांच में पॉजीटिव पाए जाने पर कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सा खर्चों के विरुद्ध कवर की पेशकश करेगी। इसके अलावा ये पॉलिसी कोविड-19 के इलाज के साथ-साथ सह-रुग्णता (को-मॉर्बिडिटी) के उपचार पर किए गए खर्चों को भी कवर करेगी।

‘कोरोना कवच’ पॉलिसी पॉलिसीधारकों को वायरस के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सा खर्च को लेकर बीमा सुरक्षा देती है। को-मॉर्बिडिटी के साथ एम्बुलेंस का विकल्प चुनने की स्थिति में पॉलिसी इस सेवा के खर्चों को भी कवर करेगी। मेडिकल प्रैक्टिशनर की सलाह पर जो लोग अपने घर के सुकून के भीतर इलाज कराना चाहेंगे, उनके लिए पॉलिसी में होम केयर एक्सपेंसेस बेनिफिट (14 दिनों की अवधि तक) भी शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा दाखिल रोगी के लिए आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) औषधि प्रणालियों के तहत होने वाले केयर ट्रीटमेंट के खर्च भी पॉलिसी के तहत कवर किए जाएंगे। पॉलिसी होल्डर्स अस्पताल के दैनिक नकद खर्च के लिए भी लायबल होंगे, जो पॉलिसी अवधि के दौरान अधिकतम 15 दिनों तक प्रतिदिन बीमा राशि (सम इंश्योर्ड) का 0.5 फीसदी होगा।

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी व सीईओ रितेश कुमार के मुताबिक कोविड-19 ने जीवन में एक ठहराव ला दिया है और बहुत लोगों को आर्थिक चिंताएं सताने लगी हैं। ऐसे अभूतपूर्व समय में एचडीएफसी एर्गो का कोरोना कवच ग्राहकों को बेहद जरूरी वित्तीय राहत उपलब्ध कराएगा। उन्हें जीवन में ‘आगे सोचने और देखने’ के लिए आत्मविश्वास देगा। हम कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। अपने ग्राहकों को 11 हजार से अधिक कैशलेस अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क तक पहुंच, तेज व परेशानी मुक्त दावा निपटान और एचडीएफसी एर्गो के माई हेल्थ ऐप पर डिजिटल रूप से मौजूद कई सेवाएं उपलब्ध कराते हुए बेहद जरूरी सुविधाएं देंगे। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

लालू जेल से बाहर रहे, तो एनडीए तीन चौथाई बहुमत से लौटेगाः सुशील मोदी

Sat Jul 11 , 2020
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव यदि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले जमानत पर छूट जाते हैं, तो एनडीए के लिए तीन चौथाई बहुमत पाकर 2010 का चुनाव परिणाम दोहराना आसान होगा। उस समय लालू प्रसाद जेल से बाहर थे और उनकी पार्टी मात्र 22 सीटों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved