• img-fluid

    HDFC Bank का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर

  • October 17, 2021

    -दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आय बढ़कर 41436 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक (largest private sector bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मुनाफा (profit) वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।


    एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 9,096 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी।

    एचडीएफसी के मुताबिक एकल आधार पर कराधान के लिए 3,048.3 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एकल आधार पर एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,513.1 करोड़ रुपये रहा था। बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Kashmir Valley: आतंकियों ने फिर की दो लोगों की गोली मारकर हत्या

    Sun Oct 17 , 2021
    श्रीनगर। शनिवार को एक बार फिर आतंकियों (Terrorists) ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के दो विभिन्न स्थानों में गोली मारकर दो लोगों की हत्या (again shot dead two people) कर दी। मरने वालों में एक बिहार तथा दूसरा उत्तर प्रदेश का निवासी है। आतंकियों ने श्रीनगर में एक गोलगप्पा रेहड़ी लगाने वाले की हत्या कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved