नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank, the largest private sector) को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में एकल शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़कर 10,342.20 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,758.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शनिवार को घोषित नतीजे में यह जानकारी दी।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 40,651.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,522.92 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 1.26 फीसदी हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.81 फीसदी थी।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की सितंबर, 2021 की दूसरी तिमाही के 1.35 फीसदी की तुलना में बैंक का सकल एनपीए दिसंबर, 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में नीचे आया है। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.09 फीसदी से बढ़कर 0.37 फीसदी पर पहुंच गया। यह सितंबर, 2021 की तिमाही में 0.40 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved