• img-fluid

    एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 10,342 करोड़ रुपये पर

  • January 16, 2022

    नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank, the largest private sector) को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में एकल शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़कर 10,342.20 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,758.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शनिवार को घोषित नतीजे में यह जानकारी दी।


    बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 40,651.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,522.92 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 1.26 फीसदी हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.81 फीसदी थी।

    इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की सितंबर, 2021 की दूसरी तिमाही के 1.35 फीसदी की तुलना में बैंक का सकल एनपीए दिसंबर, 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में नीचे आया है। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.09 फीसदी से बढ़कर 0.37 फीसदी पर पहुंच गया। यह सितंबर, 2021 की तिमाही में 0.40 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    क्या होता है बजट, कब और कितने बजे पेश होगा आम बजट

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय बजट (Union Budget) हर वर्ष फरवरी महीने की पहली तारीख को देश के वित्त मंत्री द्वारा संसद (Parliament by Finance Minister) में पेश किया जाता है। इस बार भी वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट (General budget for the financial year 2022-23) 1 फरवरी, 2022 को सुबह 11 बजे संसद में पेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved