नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट कमाया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 20 प्रतिशत बढ़कर 12,047 करोड़ रुपये रहा है. वहीं बैंक की इनकम 31 प्रतिशत बढ़ गई है.
स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि इस तिमाही में उसकी इनकम 53,851 करोड़ रुपये रही है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक की इनकम 41,085 करोड़ रुपये थी. प्रॉफिट के मामले में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 10,055 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved