img-fluid

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में रहा 6,659 करोड़ रुपये

July 18, 2020

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 19.6 फीसदी बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये रहा। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,568.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को ये जानकारी शनिवार को दी।

शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 34,453.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,361.84 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, संपत्ति के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 1.36 फीसदी रह गईं।

वहीं, मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए या डूबा कर्ज 13,773.46 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,768.95 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.33 फीसदी या 3,279.96 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.43 फीसदी या 3,567.18 करोड़ रुपये था।

उल्‍लेखनीय है कि इस तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढ़कर 3,891.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,613.66 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़कर 6,927.24 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,676.06 करोड़ रुपये था। इसके अलावा तिमाही में बैंक की एकीकृत आय बढ़कर 36,698.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 34,324.45 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये नियम

Sat Jul 18 , 2020
नई दिल्ली. बैंक जाने की भागदौड़ से बचने के लिए अक्सर ज्यादातर लोग नेट बैंकिग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि मोबाइल बैंकिंग से हम महज एक ही क्लिक से बिना किसी मुसीबत के ट्रांजेक्शन कर लेते हैं. लेकिन कई बार हमारी मामूली लापरवाही हमे ही भारी पड़ जाती हैं. क्योंकि मोबाइल बैंकिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved