नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) प्रमुख ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम (Paytm) के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की बिक्री शुरू करेगी. कंपनी त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले क्रेडिट कार्ड जारी करेगी. बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि क्रेडिट कार्ड वीजा (Credit card visa) द्वारा संचालित होंगे और इसमें मिलेनियल्स (1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोग), व्यापार मालिकों और व्यापारियों को लक्षित करते हुए पेशकश शामिल होंगी.
बता दें कि पेटीएम के पास 33 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और करीब्ग् 2.1 करोड़ व्यापारियों तक पहुंच है. वहीं, एचडीएफसी बैंक के पास 50 लाख से अधिक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड हैं और यह अपनी पेशकशों के माध्यम से 20 लाख व्यापारियों को सेवा प्रदान करता है.
जानें क्या कहा बैंक ने?
HDFC बैंक त्योहारी सीजन को देखते हुए नया कार्ड लॉन्च कर रहा है. बैंक ने कहा कि ग्राहक त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग करते हैं. इसमें जो भी प्रोडक्ट शामिल होंगे, उसे दिसंबर तक उतारा जाएगा. इस कदम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा. बैंक ने कहा कि पेटीएम के करोड़ों ग्राहकों का उसे सहयोग मिलेगा साथ ही देश के छोटे शहरों में बैंक की पकड़ और मजबूत होगी.
हर महीने 3 लाख कार्ड की बिक्री करेगा
बैंक ने कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसके तहत चालू वित्त वर्ष के अंत तक क्रेडिट कार्ड की बिक्री को बढ़ाकर 5 लाख कार्ड मासिक करने का लक्ष्य रखा गया है.
नवंबर 2021 तक बैंक हर महीने 3 लाख कार्ड की बिक्री हासिल करेगा. पेटीएम के चीफ एक्जक्यूटिव भावेश गुप्ता (bhavesh gupta) ने इस पाटर्नशिप पर कहा कि कंपनी एचडीएफसी बैंक और वीजा के साथ मिलकर हर एक कस्टमर वर्ग को लक्षित किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved