img-fluid

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

March 30, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय रिजर्व बैंक (central reserve bank) के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से ठीक पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन (home loan) की ब्याज दरों में 10-15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ब्याज दर 8.70 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत के दायरे में आ गया है।

विलय पर बैंक ने क्या कहा
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट किया कि होम लोन दर में बदलाव 1 जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के कारण है और यह अब रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) से जुड़ा नहीं होगा। बैंक ने स्पष्ट किया है कि नई रेपो लिंक्ड ब्याज दर नए ग्राहकों पर लागू है। पुराने ग्राहक आरपीएलआर को जारी रख सकते हैं।

बता दें कि आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक होगी, जो नए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली बैठक होगी।


किस बैंक की कितनी ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक की वर्तमान होम लोन ब्याज दरें 9 प्रतिशत से 10.05 प्रतिशत के बीच हैं। भारतीय स्टेट बैंक की होम लोन दरें 9.15 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 10.05 प्रतिशत तक हैं। वहीं, एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर 8.75 से 9.65 प्रतिशत तक दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.70 प्रतिशत है।

मौद्रिक नीति समिति की कब कितनी बैठक
आरबीआई ने नये वित्त वर्ष (2024-25) के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो महीने पर होने वाली बैठकों के कार्यक्रम की घोषणा की। पहली बैठक तीन से पांच अप्रैल को होगी। अगली बैठक पांच जून को शुरू होगी जबकि मौद्रिक समीक्षा की घोषणा सात जून को होगी। इसके बाद अगली बैठक छह से आठ अगस्त, फिर सात से नौ अक्टूबर, उसके बाद चार से छह दिसंबर और अंतिम बैठक फरवरी में होगी। यह पांच से सात फरवरी को होगी।

Share:

केरल की वायनाड सीट से खड़े भाजपा उम्मीदवार पर दर्ज हैं 242 मामले, क्या-क्या किया अपराध?

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपनी केरल इकाई (Kerala unit)के प्रमुख के सुरेंद्रन को वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat)से पार्टी का उम्मीदवार (party candidate)बनाया है। सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं। वायनाड सीट पर सुरेंद्रन का कांग्रेस के वर्तमान सांसद राहुल गांधी से मुकाबला होगा। कानूनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved