img-fluid

एचडीएफसी बैंक ने कैजाद भरूचा को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

  • April 21, 2023

    – कार्यकारी निदेशक के पद पर भावेश झावेरी की नियुक्ति

    नई दिल्ली (New Delhi)। एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने कैजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त (appointed as Deputy Managing Director) किया है। इसके साथ ही भावेश झावेरी (Bhavesh Jhaveri) को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। ये दोनों नियुक्तियां 19 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।


    एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कैजाद भरूचा को 19 अप्रैल से तीन साल के लिए बैंक के उप प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बैंक ने कहा कि भावेश झावेरी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। इन दोनों नियुक्तियों को औपचारिक मंजूरी देने लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि जून-जुलाई तक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय होने वाला है। कैजाद भरूचा एक कैरियर बैंकर हैं। इनकों बैंकिंग सेक्टर का 35 सालों से ज्यादा का अनुभव है। भरूचा एचडीएफसी बैंक से 1995 से जुड़े हुए हैं। वह फिलहाल कार्यकारी निदेशक के रूप में कॉरपोरेट बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रमों, कैपिटल और कमोडिटी बाजार सहित थोक बैंकिंग से जुडे जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    दिल्ली में एप्पल रिटेल स्टोर की शानदार ओपनिंग, टिम कुक ने ग्राहकों का किया स्वागत

    Fri Apr 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी एवं आईफोन निर्माता कंपनी (world’s leading technology and iPhone maker) एप्पल (Apple) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक (CEO Tim Cook) ने गुरुवार को साकेत में एप्पल के रिटेल स्टोर (Apple’s Retail Store) का उद्घाटन किया। यह भारत में एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर है। दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved