• img-fluid

    एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना को खुला खत लिखकर दी चेतावनी, कहा- जहां हो तुरंत आकर सरेंडर करो…

  • May 23, 2024

    नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने हासन अश्लील वीडियो मामले में फरार चल रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को तुरंत विदेश से लौटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी भरा खुला खत लिखा है. इसमें उन्होंने अपने पोते को तुरंत बेंगलुरु वापस आने के लिए (come back to Bengaluru) कहा है. उन्होंने कहा है कि रेवन्ना आप जहां भी हो आओ और सरेंडर करो.

    एचडी देवेगौड़ा का यह खुला खत पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद आया है. इस प्रेस कांफ्रेंस में कुमारस्वामी ने रेवन्ना से अनुरोध किया था कि अगर आपके मन में मेरे और एचडी देवेगौड़ा के लिए सम्मान है तो 24 से 48 घंटों के भीतर आएं और आत्मसमर्पण कर दें. बताया जा रहा है कि प्रज्वल ने टिकट बुक किया था बाद में उसे फिर रद्द कर दिया.

    पत्र में देवेगौड़ा ने लिखा है कि जब मैं 18 मई को मंदिर के लिए निकला तो मैंने प्रज्वल रेवन्ना के बारे में बात की. उन्होंने मुझे, मेरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सदमा और दर्द दिया, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा. जैसा कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है, यदि वह कानून के अनुसार दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’ देवेगौड़ा ने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों में लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के बारे में बहुत अपमानजनक बातें की हैं. मुझे ये सब पता है.

    देवेगौड़ा ने कहा कि मैं उन्हें बात करने से रोकने की कोशिश नहीं करता. मैं उनकी आलोचना भी नहीं करने जा रहा हूं. मैं उनसे यह बहस नहीं करूंगा कि उन्हें इस घोटाले के सारे तथ्य सामने आने तक धैर्यपूर्वक इंतजार करना चाहिए था. मैं उन्हें यह विश्वास नहीं दिला सकता कि मुझे प्रज्वल की गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मेरा उसकी रक्षा करने का कोई इरादा नहीं है. मैं राज्य के लोगों को यह नहीं समझा सकता कि मैं उनकी वर्तमान गतिविधियों और उनकी विदेश यात्राओं के बारे में कुछ नहीं जानता.


    मैं केवल अपने विवेक को उत्तर देता हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है और मेरा मानना ​​है कि भगवान सारी सच्चाई जानते हैं. आजकल जो राजनीतिक षडयंत्र, घोटाले, अतिशयोक्ति और झूठ चल रहे हैं, उनका मैं विश्लेषण नहीं करने जा रहा. ऐसा करने वालों को परमेश्वर को उत्तर देना होगा और मेरा मानना ​​है कि उन्हें अपने कार्यों के लिए उचित कीमत चुकानी होगी.

    देवगौड़ा ने खुले खत में ये भी लिखा है कि अब मैं सिर्फ एक ही काम कर सकता हूं. यानी, मैं कह सकता हूं और कह रहा हूं कि प्रज्वल जहां भी हो, बिना किसी बहाने या शर्त के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दो और मुकदमे का सामना करो. उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह एक चेतावनी है जो मैं उन्हें दे रहा हूं. यदि उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और परिवार के सभी सदस्यों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा. उसके द्वारा की गई गलतियों का न्याय करने के लिए कानून मौजूद है, लेकिन, अगर उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया, तो निस्संदेह वह अपने परिवार की नजरों में अकेला हो जाएगा. अगर उनके मन में मेरे लिए कोई सम्मान है तो उन्हें जल्द वापस आना चाहिए.

    हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर घर की एक सहायिका ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कुछ अश्लील वीडियो वायरल हुए थे जिसमें कथित तौर रेवन्ना दिखाई दे रहे थे. कर्नाटक सरकार ने आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था. इसके बाद रेवन्ना को तलब किया गया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. बाद में पता चला कि रेवन्ना विदेश में है. हाल ही में प्रज्वल के चाचा और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रेवन्ना से लौटने की अपील की थी.

    Share:

    भारत में श्रीकृष्ण मंदिर और ज्ञानवापी मंदिर बनने से भाजपा को कुछ नहीं मिलेगा : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

    Thu May 23 , 2024
    दिसपुर । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने दो टूक कहा कि भारत में (In India) श्रीकृष्ण मंदिर और ज्ञानवापी मंदिर बनने से (From the Construction of Shri Krishna Temple and Gyanvapi Temple) भाजपा को कुछ नहीं मिलेगा (BJP will not get anything) । उन्होंने गुरुवार को मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved