• img-fluid

    एचसीएल टेक्नोलॉजी ऑस्ट्रेलियाई आईटी कंपनी डीडब्ल्यूएस का करेगी अधिग्रहण

  • September 21, 2020

    मुम्बई/नई दिल्ली। दिल्ली बेस उद्योगपति शिव नाडर की अगुवाई वाली एचसीए टेक्नालॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी डीडब्ल्यूएस का अधिग्रहण करेगी। एचसीएल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत करने में इससे मदद मिलेगी।

    एचसीएल टेक्नालॉजी ने आज बीएसई की फायलिंग में बताया कि कुल 13.18 करोड़ शेयरों के लिए 15.82 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (850.33 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि सौदे के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरियां ली जानी बाकी हैं। नियामक मंजूरियां मिलने के बाद दिसम्बर 2020 तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    कंपनी ने बयान में कहा कि डीडब्ल्यूएस के शेयरधारकों को कंपनी द्वारा हाल में घोषित किए गए 0.03 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति शेयर का लाभांश भी दिया जाएगा। डीडब्ल्यूएस में 700 से अधिक कर्मचारी हैं और मेलबर्न, सिडनी, एडिलेड, ब्रिसबेन और कैनबरा में इसके कार्यालय हैं। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2020 में 16.79 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    श्रीनगर में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला, पूरा इलाका सील, सर्च ऑपरेशन जारी

    Mon Sep 21 , 2020
    श्रीनगर । श्रीनगर के नौगाम इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग गए। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रहा है। आईजी कश्मीर के मुताबिक श्रीनगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved