img-fluid

फिल्‍म Adipurush को लेकर HC ने मेकर्स को लगाई फटकार, कहा- धार्मिक ग्रंथों को बख्श दीजिए

June 27, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) की लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का जमकर विरोध हो रहा है। जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। फिल्म के विरोध के कारण प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। जिसके बाद मेकर्स फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्लान बना रहे हैं, लेकिन उसका भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इन सब के बीच अब एक खबर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने मेकर्स को फटकार लगाई है। जिसके बाद प्रभास की फिल्म एक बार फिर चर्चा में गई।



प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर रोज कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को फटकार लगाई है।

हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते सेंसर बोर्ड से कई सवाल किए और पूछा- ‘सेंसर बोर्ड क्या दिखाना चाहता, क्या सेंसर बोर्ड अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझता है।’ इसके बाद हाईकोर्ट ने मेकर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘धार्मिक ग्रंथों को कम से कम बख्श दीजिए। इसके अलावा आप लोग जो कर रहे है, वो कर ही रहे हैं।’ इसके अलावा कोर्ट ने निर्माता, निर्देशक सहित अन्य लोगों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया। कोर्ट के इस बयान के बाद प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

फिल्म के टीजर पर भी हुआ था विवाद
फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले भी काफी विवादों में रही थी। जब फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया गया था तब ही लोगों ने इसके कई सीन्स को लेकर विरोध जताया था। फिल्म में रावण से लेकर ‘हनुमान जी’ के लुक को लोगों पसंद नहीं किया था। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर हाईकोर्ट की इस प्रतिक्रिया पर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Share:

दिल्ली, मुंबई में बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली राहत, हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन से बढ़ी परेशानी

Tue Jun 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गर्मी से तपन झेल चुके भारत में बारिश (Rain) की धमाकेदार एंट्री हुई है। एक ओर जहां राजधानी दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों में बारिश राहत दे रही है। वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जनता के लिए आफत लेकर आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved