img-fluid

HC ने लोकसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के मामले में केन्द्र, EC समेत छह को थमाया नोटिस

November 13, 2024

बरेली। लोकसभा चुनाव में बरेली से बसपा प्रत्याशी (BSP candidate) रहे मास्टर छोटेलाल गंगवार ( Master Chhotalal Gangwar) का पर्चा खारिज (Rejection Nomination) होने के मामले में हाईकोर्ट (High Court ) ने भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार (BJP MP Chhatrapal Gangwar), निर्वाचन आयोग (Election Commission), भारत सरकार (Government of India) समेत छह को नोटिस जारी (issued notice) कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रत्याशी का पर्चा रिटर्निंग अफसर ने खारिज कर दिया था। इस वजह से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल चुनाव नही लड़ सके और मैदान से बाहर हो गए थे। छोटेलाल गंगवार ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की थी। इसमें भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार, निर्वाचन आयोग और भारत सरकार को पार्टी बनाया गया था।


तीन सप्ताह के अंदर मांगा जवाब
आरोप लगाया गया कि सत्ता के इशारे पर उनका पर्चा निरस्त किया गया वर्ना चुनाव परिणाम कुछ और हो सकता था। आठ नवंबर को याचिका की सुनवाई थी। आठ नवंबर को कोर्ट में पक्षकार हाजिर नहीं हुए। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के अंदर पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई हाईकोर्ट में नौ दिसंबर को होगी।

बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि इस तरह के नोटिस के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर कोई नोटिस जारी किया गया है तो उसका जवाब न्यायालय में दाखिल कर दिया जाएगा।

Share:

झांसी से दिल्ली जा रही ट्रेन में अचानक मच गई भगदड़, बोगी में यहां वहां भागने लगे यात्री

Wed Nov 13 , 2024
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. झांसी से दिल्ली (Delhi) की ओर जा रही ट्रेन (Train) में भगदड़ मच गई. जब चलती ट्रेन में एक युवक (Young Men) को सांप (Snake) ने डस लिया. सांप जनरल डिब्बे (General Compartment) में था, जिसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved