img-fluid

HC से मिली Priyanka और Rajkumar की फ़िल्म ‘White Tiger ’ को हरी झंडी, जानिए पूरा मामला

January 22, 2021

नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म व्हाइट टाइगर को हरी झंडी दे दी है। जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने कहा फिल्म के रिलीज होने में 24 घंटे से भी कम समय है। ऐसे में इस फिल्म को रोकने का आदेश नहीं दिया जा सकता है। हाईकोर्ट ने गुरुवार देर शाम दिए फैसले में फिल्म रोक लगाने से इनकार कर दिया।


याचिका जॉन हार्ट जूनियर और सोनिया मुदभटकल दायर किया था। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत की थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सांकला ने कहा कि उन्होंने मार्च 2009 में व्हाइट टाइगर नामक किताब से फिल्म बनाने की कॉपीराइट हासिल की थी। सांकला ने कोर्ट से कहा कि अगर फिल्म की रिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोक दी जाए तो कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ेगा।

याचिकाकर्ता ने कहा की अक्टूबर 2019 में जब उसे भनक लगी की व्हाइट टाइगर नाम की फिल्म बनाई जा रही है तो उसने लीगल नोटिस भेजा था। लेकिन वह यह समझ रहा था की कोरोना के संकट के दौरान फिल्म का निर्माण नहीं होगा। उन्होंने कहा की फिल्म बनाने की कॉपीराइट उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदी थी। अगर यह फिल्म बनाई जाती है तो यह नकल ही होगा।

सुनवाई के दौरान नेटफ्लिक्स की ओर से वकील संदीप सेठी ने कहा कि याचिकाकर्ता फिल्म की रिलीज के 24 घंटे से भी कम समय बचे हैं। नेटफ्लिक्स ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिका में कोई आधार नही है। याचिका में कई तथ्यों को छुपया गया है। इस मामले में दूसरे याचिकाकर्ता सोनिया मुदभटकल पार्टिकल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड समझौता कर लिया था। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव अभिनीत यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Share:

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी दिनेशलाल निरहुआ की शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’

Fri Jan 22 , 2021
भोजपुरी सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्‍म देश को समर्पित करेंगे। यानी उनकी यह शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज की जायेगी। इस फिल्‍म का निर्माण हाँ फिल्‍म्‍स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर – एडिटर सुधांशु शेखर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved