इन्दौर। पिछले कई वर्षों से स्ट्रीट वेंडरों के लिए हाकर्स झोन बनाने का मामला उलझन में पड़ा था और अब जाकर तीन फ्लायओवर के नीचे खाली पड़े बोगदों में हाकर्स झोन बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। शुरुआती दौर में तीन स्थानों पर इनकी बसाहट की जाएगी पिछले तीन सालों से हाकर्स झोन बनाने के मामले कागजों में उलझ हुए थे। सभी 19 झोनलों को जमीनें के ढूंढने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ स्थानों पर जमीनें मिलीं तो कुछ जगह विवादों के चलते मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया। कुछ महीनों पहले निगम ने पाटनीपुरा और राजकुमार सब्जी मंडी क्षेत्र से स्ट्रीट वेंडरों को हटाकर राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह दी थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर के तीन फ्लायओवर बंगाली, तीन इमली और गोपुर चौराहे को जोडऩे वाले फ्लायओवर के नीचे खाली पड़ी जमीनों पर हाकर्स झोन बनाने का काम शुरू करा दिया गया है।
15 दिनों में पूरा हुआ हुआ सर्वे
नगर निगम के कई झोनल अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व अधिकारियों को बंगाली चौराहा, संविद नगर, तीन इमली, अन्नपूर्णा और उसके आसपास के कई अन्य क्षेत्रों में सडक़ किनारे ठेले लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे किया गया। इस सर्वे में टीमों ने जिन स्थानों पर ठेले लगे थे, वहां फोटो खींचने के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी की और सभी के नामों की सूची बना ली गई। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक बंगाली ब्रिज के नीचे विशालकाय बोगदों में 82-82 स्ट्रीट वेंडरों को जगह आवंटित की जाएगी। इसके लिए वहां नंबरिंग भी कर दी गई है।
स्ट्रीट वेंडरों के नामों की सूची के बोर्ड लगेंगे
अफसरों के मुताबिक बोगदों के नीचे बनाए जा रहे हाकर्स झोन में एक समान स्थान हाकर्सों को आवंंटित किए जाएंगे और इसके साथ ही उनके नामों की सूची के साथ-साथ स्थान नंबर भी बोर्ड पर लिखे जाएंगे, ताकि बाद में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति ना बने।
कल लगेगा बंगाली पर स्कूली बच्चों का जमावड़ा
कल सुबह बंगाली फ्लायओवर के नीचे स्ट्रीट वेंडरों के ठेलों पर स्कूली बच्चों की टीमें एक जैसे कलर करेंगी। बंगाली ब्रिज के बोगदों में हाकर्स झोन की शुरुआत करने की तैयारी है और इसको लेकर एनजीओ की टीमों के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के बच्चों को वहां बुलाया जाएगा। सभी हाकर्सों को निगम ने अपने-अपने ठेले लेकर वहां पहुंचने को कहा है। स्कूली बच्चे उनके हाथठेलों पर एक जैसे कलर करेंगे और इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि एक जैसे हाथठेलों के कारण कोई गड़बड़ी नहीं होगी और साथ ही क्षेत्र सुंदर नजर आएगा।
पीपल्याहाना ब्रिज के बोगदों में बनेगा स्पोट्र्स झोन
नगर निगम एक ओर जहां अन्य ब्रिज के खाली हिस्सो में हाकर्स झोन बना रहा है, वहीं दूसरी ओर पीपल्याहाना ब्रिज के बोगदों में स्पोटर््स झोन बनाने की तैयारियां चल रही है। इसके लिए प्रस्ताव की मंजूरी देने के साथ-साथ अफसरों की टीम वहां निरीक्षण कर चुकी है। आने वाले दिनों में वहां खेल गतिविधियों के लिए तमाम खेल उपकरण लगाने से लेकर की अन्य कार्य कराए जाएंगे। काफी समय से वहां के खाली बोगदों को लेकर मंथन चल रहा था और बाद में स्पोटर््स झोन को लेकर सहमति बन गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved