– निगम की टीम पहुंची कब्जा हटाने
– 25 हजार का स्पॉट फाइन भी किया
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने कब्जेधारियों (Occupants) के साथ-साथ गंदगी और कचरा (Garbage) फैलाने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन (Spot Fine) की कार्रवाई शुरू कर दी है। कल इसी के चलते मैकेनिक नगर (Mechanic Nagar) में खाली पड़ी हॉकर्स झोन (Hawkers Zone) की जमीन पर कार गैरेज (Car Garage) खोलने और वहां कचरा फैलाने के मामले में कार्रवाई की। पहले कब्जा (Possession) हटाया गया और फिर 25 हजार स्पाट फाइन (Spot Fine) किया गया।
शहर के कई स्थानों पर हॉकर्स झोन बनाने के निर्देश पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों को दिए थे और इसके लिए कई झोनलों द्वारा जमीनों की पड़ताल की जा रही है, ताकि वहां हॉकर्स झोन (Hawkers Zone) बनाया जा सके। पूर्व से जो जमीनें चिन्हित थीं, उनमें से कई जगह लोगों ने कब्जे कर लिए। कल झोन 9 के सीएसआई आशीष कापसे और अन्य अधिकारियों की टीम नेे मैकेनिक नगर में खाली प्लाट पर कब्जा करने के मामले में नरेंद्र कुमार अरोरा के विरुद्ध कार्रवाई की। वहां हॉकर्स झोन का निर्माण होना है और उससे पहले ही उक्त व्यक्ति ने वहां अवैध रूप से कार गैरेज खोल लिया और साथ ही खाली पड़ी जमीन पर बड़ी मात्रा में कचरा फैला रखा था। निगम की टीम ने जेसीबी से कब्जा हटाने की कार्रवाई की और बाद में डंपर बुलवाकर वहां से सारा कचरा हटवाया। अरोरा पर निगम टीम ने 25 हजार का स्पाट फाइन भी किया, जिसको लेकर विवाद भी होता रहा। बाद में उसने राशि जमा कर दी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब वहां खाली पड़ी हॉकर्स झोन की जमीन पर कम्पाउंडिंग की जाएगी, ताकि वहां फिर कब्जा ना हो सके। इसके साथ ही वहां हॉकर्स झोन बनाने का प्रस्ताव भी जल्द तैयार किया जा रहा है।
ओमेक्स सिटी की हाउस कीपिंग कंपनी पर भी स्पाट फाइन
आज सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने ओमेक्स सिटी फेस-1 में हाउस कीपिंग कंपनी पर 20 हजार का स्पाट फाइन किया। स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री के मुताबिक ओमेक्स सिटी में नियुक्त हाउस कीपिंग कंपनी द्वारा कचरा गाडिय़ों में कचरा ना देते हुए गंदगी फैलाई जा रही थी और इस मामले में पहले भी कंपनी को निगम की टीम ने चेताया था, लेकिन नहीं मानने पर स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved