इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम तक 10 करोड़ रुपए (10 crore rupees) की लागत से बन रही आदर्श रोड (Adarsh Road) का अवलोकन करने आज सुबह निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Smt. Pratibha Pal) पहुंची और उन्होंने निर्देश दिए कि तेजी से काम करते हुए मानसून से पहले रोड केरेजवे का निर्माण पूरा कर लिया जाए और खुली पड़ी जमीन पर हॉकर झोन निर्माण के लिए सर्वे करवाकर सीमांकन व आबंटन की कार्रवाई की जाए। आयुक्त के निर्देश पर स्वच्छता अभियान सर्वे की तैयारी चल रही है। वहीं कई बैकलेनों की सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई।
नई दिल्ली से सर्वे टीम इंदौर जल्द ही पहुंचने वाली है, जिसके चलते आयुक्त ने भी मैदान पकड़ लिया और सुबह से रात तक वे निरंतर स्वच्छता अभियान की समीक्षा, दौरे करने के साथ बैठकें ले रही हैं। आज सुबह उन्होंने मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम तक निर्माणाधीन सडक़ का अवलोकन किया। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत इस सडक़ का भूमिपूजन भी किया गया था। इसे आदर्श रोड के रूप में बनाने की घोषणा क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया ने की। इस सडक़ की लम्बाई एक हजार मीटर, चौड़ाई 24 मीटर रहेगी। सीमेंट कांक्रीट की सडक़ में स्टार्म वॉटर लाइन, सेंट्रल मीडियन, बिजली लाइन शिफ्टिंग सहित अन्य कार्य भी होंगे। आज सुबह निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल और निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मानसून पहले मुख्य रोड केरेजवे का निर्माण करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए, ताकि यातायात शिफ्ट किया जा सके और वहीं क्षेत्र में खुली पड़ी जमीन के लिए हॉकर्स झोन निर्माण के लिए सर्वे करवाकर सीमांकन कराकर आबंटन के निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ झोन क्र. 16 के वार्ड 3 में कालानी नगर बैक लाइन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रिमूव्हल विभाग ने की। भवन निरीक्षक वैभव देवलासे के मुताबिक बैक लाइन में चार बड़े बाथरूम, दो कमरे और बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे आज हटाया गया। स्वच्छता अभियान के चलते निगम शहर की विभिन्न बैक लाइनों की सफाई करवाने के साथ उनका सौंदर्यीकरण भी करवा रहा है और आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहां-जहां अतिक्रमण हैं उसे भी सख्ती से हटाया जाए। वहीं आयुक्त विभिन्न बाजारों और वार्डों में भी भ्रमण कर रही है। चैम्बरों की सफाई, सीएनडी वेस्ट मटेरियल उठवाने और सिंगल यूज मटेरियल को दुकानों से हटवाया भी जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved